Automobile

Honda की नई बाइक NX500 एडवेंचर टूरिंग बाइक जानिए इसके फ़ीचर्स और कीमत

Honda की नई बाइक NX500 एडवेंचर टूरिंग बाइक जानिए इसके फ़ीचर्स और कीमत होंडा कंपनी ने एक और दमदार एडवेंचर टूरिंग बाइक NX500 को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी इस दमदार बाइक की कीमत एक कार के बराबर है। इस बाइक के प्राइस ज्यादा होने के बावजूद भी यह लोगों को इतना पसंद आ रही है कि लोगों ने अभी से इसकी बुकिंग करवानी भी शुरू कर दी है।




होंडा बिग विंग डीलरशिप से मात्र 10,000 रुपए की टोकन राशि देकर बुक करा सकते हैं। बता दें कि इस बाइक की डिलीवरी इसी साल 2024 की फरवरी से शुरू हो जाएगी।

NX500 इंजन

Honda की इस बाइक में 471cc, का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक DOHC इंजन दिया गया है। कंपनी के अनुसार इन अपग्रेड्स ने इंजन को स्मूथ बना दिया है। इसमें दिया गया इंजन 8,600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जिसमें समानांतर ट्विन-सिलेंडर लेआउट भी दिया हुआ है। इसके अलावा राइडर की सुविधा के लिए बाइक में क्रैंक काउंटरवेट और बैलेंसर शाफ्ट की सुविधा भी दी गई है।

यह भी पढ़े : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती बिना पेपर के भर्ती 12वी पास वालों के लिए खुश ख़बर जानिये

NX500 एक्स-शोरूम कीमत

इस बाइक की कीमत के बारें में बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए रखी है। मार्केट तीन रंगों ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक और पर्ल होराइजन व्हाइट में मिल जाएगी।

यह भी पढ़े : DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी और Full HD+ डिस्प्ले के साथ OnePlus ने लांच किया 12R न्यू मॉडल A1 फीचर्स के साथ iQOO Neo9 Pro का मार्केट किया डाउन

सिंगल डिस्क ब्रेक

बाइक में आगे की तरफ ट्विन डिस्क और रियर में पहिये पर एक सिंगल डिस्क दिया गया है। तो वहीं इसमें एक यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया हुआ है। इसके अलावा बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर अलॉय व्हील और ब्लॉक-पैटर्नटायर दिया गया है।

यह भी पढ़े : आप भी उठाना चाहते हो कम में बम का आनंद तो झटपट ख़रीदे Samsung का 108mp कैमरा वाला ये 5G फ़ोन जिसके लुक के आगे फेल है Oneplus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *