Automobile

जल्द दिखायेगी नई झलक में Honda CB350 की झक्कास बाइक,ब्रांडेड फीचर्स और इंजन के साथ 

जल्द दिखायेगी नई झलक में Honda CB350 की झक्कास बाइक,ब्रांडेड फीचर्स और इंजन के साथ। जानकारी के लिए दे की अब ये हमारे मार्केट में ग्राहकों के बीच बड़े इंजन वाली बाइक का क्रेज लागतार बढ़ता ही जा रहा है। अब हमारे भारत देश में रॉयल एनफील्ड की 350cc वाली बाइक का बहुत ही ज्यादा दबदबा भी बताया जा रहा है। अब ये अपनी 350cc रेंज में बुलेट, क्लासिक 350 और हंटर 350 जैसी बाइक्स को लॉन्च भी की जा रही है। अब हमारे भारत देश में वैसे तो बहुत सी कंपनिया बड़े-बड़े इंजन की बाइक बेचने वाली है।




बता दे की अब उसी घड़ी में अब ये होंडा मोटरसाइकिल ने हमारे भारत देश में 350cc की नई बाइक होंडा सीबी350 को पेश किया जा रहा है। अब उसमे पहले ही ये कंपनी ने हमारे भारत देश में दो 350cc बाइक हाइनेस 350 और CB350 RS को पेश कर दिया है।

Bullet और Jawa का गुमान तोड़ने आ रही Honda की धांसू बाइक,ब्रांडेट फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ

Honda CB350 ke powertrain

बता दे की अब ये होंडा सीबी350 में कंपनी ने 348.36cc क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन भी दिया जा रहा है। जो की 20.8 बीएचपी की पॉवर और 29.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होती है। जिसमे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर और असिस्ट क्लच ऑफर किया गया है। अब ये बाइक का साइलेंसर नोट बहुत ही बेसी है। जिसमे क्लासिक 350 जैसी आवाज देने की कोशिश की गई है।

ShotGun 650 और Kawasaki Z650 में कोन सी है ज्यादा धाकड़ बाइक,जिसे देख बूढ़े भी हुए बेताब

Honda CB350 ke Features

अब इसके कुछ खास फीचर्स में ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, 18-इंच व्हील्स सहित बहुत से एडवांस फीचर्स भी दिए जा रहे है। जिसके सिवाय अब ये LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, डबल लेयर एग्जॉस्ट ये बाइक को और भी शानदार बताया जा रहा है।

Honda CB350 ka mukabla

आप की जानकारी के लिए बता दे की अब ये होंडा की ये बाइक का सीधा मुकाबला सेग्मेंट में सबसे अधिक बिकने वाली रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 से है।बता दे की अब ये बाइक अपने सेगमेंट में हंटर 350 (Hunter 350) और बुलेट 350 (Bullet 350) को भी टक्कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *