Automobile

अगर आप भी खरीद रहे हो नया स्कूटर तो रुक जाईये अब आ रहा है Honda Activa 7G, पिकअप ऐसा की मन मोह ले

अगर आप भी खरीद रहे हो नया स्कूटर तो रुक जाईये अब आ रहा है Honda Activa 7G, पिकअप ऐसा की मन मोह ले Honda Activa 7G Launch Updates होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. कहने के लिए तो स्कूटर सेगमेंट में इसके मुकाबले वाले कई स्कूटर हैं लेकिन बिक्री के मामले में एक्टिवा के आगे कोई नहीं टिक पाता है. अब अगर आप होंडा एक्टिवा खरीदने जा रहे हैं या खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बार फिर से विचार कर लेना चाहिए क्योंकि होंडा की ओर से जल्द ही बाजार में एक नया स्कूटर आने वाला है, जो होंडा एक्टिवा 7जी हो सकता है. ऐसे में अगर आप मौजूदा एक्टिवा खरीदते हैं तो आगे चलकर आपको ऐसा लग सकता है कि आपने गलती कर दी और आपको नया एक्टिवा 7जी ही खरीदना चाहिए था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा.



अगर आप भी खरीद रहे हो नया स्कूटर तो रुक जाईये अब आ रहा है Honda Activa 7G, पिकअप ऐसा की मन मोह ले 

यह भी पढ़े:  2024 में आने वाली New Kia Sonet में मिलने वाला है ADAS फीचर और नया ड्राइवर डिस्प्ले, Creta को देगी टक्कर

Honda Activa 7G Launch

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की ओर से सोशल मीडिया पर टीजर भी साझा किया गया है. जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी स्कूटर में नई तकनीक पेश कर सकती है, जो AI का हिस्सा हो सकती है. इस स्कूटर को 23 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाना है. बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने दिसंबर 2022 में नए स्कूटर के लिए H-Smart ट्रेडमार्क अप्लाई किया था. इसीलिए, माना जा रहा है कि नया स्कूटर हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकता है. फिलहाल, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

अगर आप भी खरीद रहे हो नया स्कूटर तो रुक जाईये अब आ रहा है Honda Activa 7G, पिकअप ऐसा की मन मोह ले 

यह भी पढ़े: Brezza और Creta का भूत उतारने वाली मिनी SUV Maurti Fronx पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट

मौजूदा होंडा एक्टिवा की कीमत Current Honda Activa Price

होंडा एक्टिवा की प्राइस रेंज 73086-76587 रुपये तक जाती है. इसका Activa 6G STD- 73086 रुपये, Activa 6G DLX- 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI)- 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI)- 80730 रुपये, Activa 125 Disc (BSVI)- 84235 रुपये और Activa Premium Edition Deluxe- 76587 रुपये का आता है. यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं. नए एक्टिवा 7जी की कीमत इनसे थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *