आपको बता दे कि नगरपालिका कटघोरा का वार्ड क्रमांक 02 महिला (मुक्त) के तौर पर आरक्षित है. यहां भाजपा-कांग्रेस दोनो के लिए उपयुक्त प्रत्याशी का चयन एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. जहां तक मुक्ता जायसवाल का सवाल है तो वह वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर जायसवाल की धर्मपत्नी है. श्रीमती जायसवाल विद्यालय संचालन के साथ ही सेवाभावी कार्यो में संलग्न रहती है.
कटघोरा: मुक्ता जायसवाल अब निर्दलीय कूदेंगी मैदान में.. भाजपा से जताई थी टिकट की उम्मीद.. कहा मिली जीत तो वार्ड के बुनियादों समस्याओ का होगा निबटारा.

Total Views :
311



