डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचकर दोनों ही घायलों को अस्पताल भेजने की कवायद में जुटे हुए है.
Breaking: हरदीबाजार के नेवसा में भीषण सड़क हादसा.. ट्रेक्टर-बाइक के बीच जोरदार टक्कर.. मरणासन्न में दोनों बाइकसवार पर चल रही थी सांसे.

Total Views :
2,891




हरदीबाजार चौकी अंतर्गत नेवसा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां एक ट्रैक्टर और बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर तौर पर घायल हुए हैं. डायल 112 के जवान सुखनंदन दास व प्रमोद साहू मौके पर पहुंचकर दोनों ही घायलों को अस्पताल भेजने की कवायद में जुटे हुए है. दोनों ही युवक की सांसे चल रही है. बताया यह भी जा रहा है कि उनमें से एक युवक के बच पाने की उम्मीद काफी कम है. ये हादसा करीब 8:00 बजे नेवसा के पास घटित हुआ है. बाइक सवार घायल युवकों में एक का नाम फिरन सिंह गोंड़ पिता धरम सिंह गोंड़ (30) है जबकि दूसरा पंचराम पिता मदन गोंड़ बताया जा रहा है. दोनो ही हरदीबाजार के भलपहरी के रहने वाले है.