Chhattisgarhछत्तीसगढ

रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने हिस्ट्रीशीटर की दबंगई, यात्रियों में मचा हड़कंप

रायपुर – रेलवे पार्किंग ठेकेदार पर चाकू से हमला हो गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक युवक की पार्किंग ठेकेदार से पुरानी बात पर बहसबाजी हुई। इसके बाद आरोपियों ने ठेकेदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मामले का मुख्य आरोपी गंज इलाके के का हिस्ट्रीशीटर है।

Raigarh – कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस के काम में किए हस्तक्षेप

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर गंज इलाके का हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद हुसैन पार्किंग में आया। बताया जा रहा है कि उसका पार्किंग ठेकेदार रवि आहूजा से ठेला हटवाने को लेकर विवाद था। उसने रवि के साथ बहसबाजी शुरू कर दी। फिर हुसैन गाली-गलौज करने लगा। जब रवि ने उसे गाली देने से मना किया तो वह मारपीट चालू कर दिया।

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में अहमदाबाद विमान हादसा में मृतक यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई

इस मारपीट के बीच आरोपी के दोस्त भी वहां पर पहुंच गए। पार्किंग ठेकेदार और स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान रवि को चाकू और बेसबॉल बैट से पीटा गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले में रवि के जांघ और हाथ में चोंटे आई हैं। फिलहाल, इस मामले में जीआरपी पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।