रायपुर में हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर से थाने में पूछताछ, सुप्रीम कोर्ट की गिरफ्तारी रोक के बीच खुद पहुंचे आरोपी
तेलीबांधा, पुरानी बस्ती समेत कई थानों में दर्ज आधा दर्जन से अधिक केसों के बावजूद रोहित सिंह तोमर की जांच जारी, पुलिस जुटी विवरण जुटाने में

रायपुर : हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर से पुरानी बस्ती थाने में पूछताछ जारी है, जनकारी के मुताबिक रोहित सिंह तोमर आज खुद आज थाने पहुंचा है, दरअसल गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है, आरोपी रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पिछले साल तेलीबांधा,पुरानी बस्ती सहित विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है।
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवक और 5 युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़ी गईं
बता दें कि, बड़े भाई वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर पर सूदखोरी, धमकी, ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली से जुड़े 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं। सूदखोर रोहित तोमर निगरानी गुंडा बदमाश है। आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढ़ियारी में 9 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी सूदखोरी, मारपीट, ब्लैकमेल के मामले में जेल भी जा चुका है।
सूदखोर रोहित गोल्डन मैन के नाम से जिले में मशहूर है। रसूखदारी बनी रहे, इसलिए आरोपी अपने गिरोह के साथ समय-समय पर कार्यक्रमों में भी दिखता था। हिस्ट्रीशीटर तोमर भाइयों के कई लोग शिकार हैं। आरोपियों और उनके गुर्गों का खौफ पीड़ितों को इस कदर था कि उनके शहर में रहते हुए शिकायत देने नहीं पहुंच रहे थे।





