World

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदू दुकानदार की बेरहमी से हत्या, लगातार हो रहे हमले

Bangladesh Violence : बांग्लादेश में बीते कई दिनों से हिंदुओं का कत्लेआम लगातार जारी है। कट्टरपंथियों की हिंसक भीड़ लगातार हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बना रही है जिस कारण लोगों में खौफ फैला हुआ है। सोमवार को बांग्लादेश से राणा प्रताप बैरागी नाम के युवक की हत्या की जानकारी सामने आई थी। अब सोमवार को देर रात एक और हिंदू युवक मोनी चक्रवर्ती के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मृतक का नाम मोनी चक्रवर्ती बताया जा रहा है।

Gold Price Today: 6 जनवरी को सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, जानें ताजा रेट

कैसे हुई हत्या?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश में राणा प्रताप बैरागी की हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। ये घटना 5 जनवरी 2026 को रात करीब 10 बजे, नरसिंग्दी जिले के पोलाश उपजिला के चोर्सिंदूर बाज़ार में घटी है। यहां एक हिंदू दुकानदार मोनी चक्रवर्ती पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से अचानक हमला कर दिया और उन्हें गंभीर हालत में छोड़ दिया। बाद में चोटों की वजह से उनकी मौत हो गई। मोनी, मदन चक्रवर्ती के सबसे बड़े बेटे थे।

लगातार हो रही है हिंदुओं की हत्या

राणा प्रताप बैरागी और मोनी चक्रवर्ती की हत्या ऐसे समय में हुई है, जब बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले दीपू चंद्र दास नाम के एक हिंदू फैक्ट्री कर्मचारी की भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद अमृत मंडल नाम के एक अन्य हिंदू युवक की भी हाल के दिनों में हत्या कर दी गई। तो मयमनसिंह जिले में बजेंद्र बिस्वास नाम के हिंदू युवक को उसके साथी गार्ड ने गोली मार दी थी। वहीं खोकन दास नाम के एक हिंदू कारोबारी की भी भीड़ के हमले में गंभीर चोट के बाद मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बीच राणा प्रताप बैरागी और फिर मोनी चक्रवर्ती की हत्या ने एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ये तीन हफ्ते में ये छठी वारदात है जिसमें हिंदू युवक की हत्या की गई।

India Post Recruitment: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए ड्राइवर पद पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तिथि जानें

हिंदू विधवा से गैंगरेप

एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का सिलसिला जारी है तो वहीं एक हिंदू विधवा के गैंगरेप का मामला सामने आया है। कट्टरपंथियों ने महिला के रिश्तेदारों को कमरे में बंद कर दिया..और महिला की रेप के बाद पेड़ से बांधकर पिटाई की, उसके बाल काट डाले। एक महिला के साथ कट्टरपंथियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। घटना बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के कालिगंज की है, जहां नादिपारा इलाके में दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि यहां के 40 वर्षीय हिंदू विधवा महिला के साथ पहले बलात्कार किया और फिर उसे पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अपने साथ हुई दरिंदगी के बाद…महिला बेहोश हो गई और स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में महिला ने आरोपी शाहीन और उसके साथी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।