Trending Newsमनोरजन

Hindi Jokes: जीजा साली के नये कॉमेडी जोक्स, जीजा की साली आधी घरवाली इस मुहावरे के बारे में जानिए

Hindi Jokes: जीजा साली के नये कॉमेडी जोक्स, जीजा की साली आधी घरवाली इस मुहावरे के बारे में जानिए

Hindi Jokes: जीजा साली के नये कॉमेडी जोक्स, जीजा की साली आधी घरवाली इस मुहावरे के बारे में जानिए हंसी एक दवा का काम करती है, जो इंसान को कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है। हंसने से उदासी दूर रहती है और घर में खुशहाली रहती है। अगर हम अपने दिन की शुरुआत हंसी के साथ करते हैं, तो पूरा दिन तरोताजा महसूस करते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की,  तो आईये जानते हैं इस हसी के सफर को

यह भी पढ़े:-  ददु के जमाने की कच्चे रास्तों और पहाड़ों का बाप बनने आई Yamaha RX100 की बेमिसाल बाइक

Hindi Jokes: जीजा साली के नये कॉमेडी जोक्स, जीजा की साली आधी घरवाली इस मुहावरे के बारे में जानिए

साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ
साली जीजा से- साली आधी घरवाली इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।

बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो।
बीवी बेहोश।

New Business Idea: सिर्फ 500 से शुरू किया था यह बेहतरीन बिजनेस, अब हर महीने कमा लेते है 1 लाख रूपये

Hindi Jokes: जीजा साली के नये कॉमेडी जोक्स, जीजा की साली आधी घरवाली इस मुहावरे के बारे में जानिए

संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला-
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी

महिला डॉक्टर- जब तुम परेशान होते हो तो क्या करते हो?
पप्पू- जी मंदिर चला जाता हूं
महिला डॉक्टर- बहुत अच्छा करते हो, ध्यान लगाते हो न वहां?
पप्पू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को परेशान होते हुए देखता हूं

Hindi Jokes: जीजा साली के नये कॉमेडी जोक्स, जीजा की साली आधी घरवाली इस मुहावरे के बारे में जानिए

छात्र से टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
छात्र- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।
सदमे में टीचर

यह भी पढ़े :-  लड़के और लड़कियों को बेहद पसंद आ रहा Oneplus का चमचमाता स्मार्टफोन, Long Time Battery, झक्कास कैमरे से DSLR का बजायेगा गेम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *