मनोरजन

हे प्रभु क्या हो रहा है आजकल इंडिया के इस देशी जुगाड़ ने नासा को भी दिया झांसा ऐसा जबरदस्त देशी जुगाड़ की घूम जाये सिर देखे वायरल वीडियो…

हे प्रभु क्या हो रहा है आजकल इंडिया के इस देशी जुगाड़ ने नासा को भी दिया झांसा ऐसा जबरदस्त देशी जुगाड़ की घूम जाये सिर देखे वायरल वीडियो…आजकल सोशल मीडिया का क्षेत्र काफी बढ़ गया है। आप तो जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर किए जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे हैं. जो काफी वायरल हो जाते हैं. हाजिन ऐसे वीडियो खूब देखते हैं. हालांकि ये सभी वीडियो अलग-अलग कैटेगरी के हैं.




खाट से चार पहिया वाहन 

आपको बता दें कि आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बता रहे हैं. उन्हें देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है. वीडियो में आप एक शख्स को देख सकते हैं. जो एक कार पर बैठे नजर आ रहे हैं.इस कार को इसी शख्स ने बनाया है. खास बात यह है कि इस शख्स ने यह कार खाट से बनाई है। शख्स ने जुगाड़ तकनीक से एक खाट में चार पहिये लगाकर यह गाड़ी बनाई है. यह वीडियो इस वक्त खूब देखा जा रहा है.

यह भी पढ़े :-Free Jio Mobile Offer 2024: jio User’s के लिए बढ़िया खबर जिओ कंपनी दे रही अब Free Jio Phone सुविधा जाने धमाकेदार ऑफर

खेत के काम के लिए नया आविष्कार

आपको बता दें कि इस शख्स ने न सिर्फ अपने शौक के लिए बल्कि अपने खेत के काम के लिए भी इस खाट गाड़ी का आविष्कार किया है। यह शख्स अपने खेती के कई काम इसी खाट गाड़ी की मदद से पूरा कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस शख्स ने खाट गाड़ी में किस तरह का सामान भर रखा है और कैसे वह इस खाट गाड़ी से अपना भारी काम करवा रहा है..

सोशल मीडिया वायरल वीडियो 

https://www.instagram.com/reel/C1cnlBMv0rh/?utm_source=ig_embed&ig_rid=88271198-1a7f-4d09-917c-ee1dc047ac03

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को pawan4zzzz नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर इस शख्स की तरकीब की तारीफ की है.

वीडियो देख आये ऐसे कमेंट्स

आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक गाड़ी दिखाई गई है जिसे जुगाड़ तकनीक से बनाया गया है. यह गाड़ी खाट से बनाई गई है।इस वीडियो को देखकर हर शख्स हैरान है. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं. कई लोग कमेंट्स में इस कार को बनाने वाले शख्स की समझदारी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े :-Goat Farming: सिरोही नस्ल की बकरी कर देगी आपको मालामाल देती है एक दिन में 750 ग्राम से लेकर 1 लीटर तक दूध जाने A TO Z जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *