BusinessChhattisgarhKorba

कम बजट और आकर्षक लुक में आई हीरो की नई स्कूटर, ग्राहकों की बनेगी सबसे बड़ी पसंद, के बी ऑटोमोबाइल कुसमुंडा ने किया लॉन्च

सतपाल सिंह

कम बजट और आकर्षक लुक में आई हीरो की नई स्कूटर, ग्राहकों की बनेगी सबसे बड़ी पसंद, के बी ऑटोमोबाइल कुसमुंडा ने किया लॉन्च

कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती कबीर चौक से केबी ऑटो मोबाइल में दिनांक 03•12•25 दिन बुधवार को शाम 06 बजे हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की एक नई स्कूटर New Destini 110cc की आधिकारिक लॉन्चिंग किया गया। इस नए स्कूटर की खासियत इसकी आकर्षक स्टाइल और लुक रही जो युवाओं के साथ साथ वरिष्ठ जनों को बेहद पसंद आने वाली है। स्कूटर के फीचर में बेहद एडवांस है, इस महंगाई में कम बजट में लांच हुई स्कूटर मध्यम परिवार के लिए जरूर पसंद बनेगी। लांचिंग के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि तेज प्रताप सिंह (वार्ड पार्षद 25- गेवरा बस्ती कुसमुंडा),विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार सिंह (बबलू भईया) प्रबंधक-पाण्डेय रोड लाइन्स कुसमुंडा, ओम गवेल (अध्यक्ष- कुसमुंडा पत्रकार संघ), मनीष महंत (उपाध्यक्ष- कुसमुंडा पत्रकार संघ,सालिक राम दुबे,(उपाध्यक्ष- भाजपा मण्डल बाँकीमोंगरा) एवं आस पास के काफी मात्रा में गणमान्य नागरिक, ग्राहक गण, मैकेनिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

लॉन्चिंग के तुरंत बाद ग्राहकों को अतिथियों के द्वारा Hf Deluxe BLACK CANVAS की चाबी देकर डिलीवरी प्रदान करते हुए उन्हे बधाई दिया गया, एवं हमारे सेल्स स्टाफ के द्वारा उपस्थित सभी को न्यू मॉडल Destini 110cc की खासियत बताई गई एवं फ्री टेस्ट ड्राइव भी करवाया गया और सभी को स्वल्पाहार कराया गया। इस शुभारंभ समारोह कार्यक्रम का संचालन के बी आटोमोबाईल्स के प्रोपराइटर- हाजी इरफान नूर आरबी, प्रबंधक-  अमित शाह एवं सेल्स की टीम के द्वारा सारे अतिथियों क़ो गुलदस्ते एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया!!

वास्ते – हीरो के बी ऑटोमोबाइल्स*

कबीर चौक गेवरा बस्ती कुस्मुन्डा जिला-कोरबा छ:ग:

☎️07815-271111

📲076104-71111

📲076105-71111