Automobile

Hero ने दिखाया अपना भौकाल मार्केट में लांच की धाकड़ लुक वाली नई Xoom 160 और 125R स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ TVS NTorq की लगाएगी लंका

Hero ने दिखाया अपना भौकाल मार्केट में लांच की धाकड़ लुक वाली नई Xoom 160 और 125R स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ TVS NTorq की लगाएगी लंका। EICMA 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दो स्कूटर को पेश किया था। जिसमें पहला Hero Xoom 160 है और दूसरा Hero Xoom 125R है।




अब कंपनी ने हाल ही सम्पन्न हुए हीरो वर्ल्ड इवेंट में अपनी इन दोनों स्कूटर्स को भारतीय धरती पर उतारा है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको इन दोनों स्कूटर्स से जुड़ी डिटेल्स देंगे।

Features of Hero Xoom 160

Hero Xoom 160 स्कूटर 141 किलोग्राम की है। कंपनी ने आरामदायक राइड अनुभव के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर लगाया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल डैश, बिना चाबी के इग्निशन, रिमोट सीट ओपनिंग और दो स्प्लिट एलईडी हैडलाइट्स के अलावा कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Also read this:-Realme का ये पीस 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ₹7,499 में मार्केट में उपलब्ध फीचर्स में हवा-हवाई Oppo की उड़ाई नींदे

Details of Hero Xoom 125R

कंपनी की दूसरी स्कूटर का नाम (Hero Xoom 125R) है। इसमें कंपनी ने लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। जो 9.5 एचपी की पावर और 10.14 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। इस स्कूटर में भी कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स को उपलब्ध कराया है। इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।

जिसका इस्तेमाल करके आप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नोटिफिकेशन अलर्ट फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। इस स्कूटर के लॉन्चिंग को लेकर अभी फिलहाल कोई खबर नहीं है। लेकिन इसके जल्द बाजार में आने की संभावना है।

Hero Xoom 160 engine

एडवेंचर स्टाइल के साथ आने वाली Hero Xoom 160 कंपनी की एक दमदार स्कूटर है। इसमें लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 156 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 8,000 आरपीएम पर 14 hp का अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 13.7 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में i3s स्टॉप-स्टार्ट टेक्नोलॉजी के साथ एक साइलेंट स्टार्टर का इस्तेमाल किया है।

Also read this:-माइलेज की रानी बन लड़को के दिलों पर राज करने आ गई नए लुक के साथ Bajaj Pulsar N150, फीचर्स में KTM की लगाई wattt….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *