के.बी. ऑटोमोबाइल कुसमुंडा में धूमधाम से मनाया गया हीरो गाड़ीयों के संस्थापक स्व. बृजमोहन लाल मुंजाल जी की जन्म जयंती
के.बी. ऑटोमोबाइल कुसमुंडा में धूमधाम से मनाया गया हीरो गाड़ीयों के संस्थापक स्व. बृजमोहन लाल मुंजाल जी की जन्म जयंती….
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कबीर चौक स्थित हीरो शो रूम केबी ऑटोमोबाइल में बीते १ जुलाई को हीरो गाड़ियों के संस्थापक श्री बृजमोहन लाल मुंजाल की 100 वीं जन्म जयंती के अवसर पर केक काटकर एवं वृक्षारोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर पूरे शोरूम को ब्लैक गोल्डन गुब्बारों एवं फ्लेक्स से सजा के धूमधाम से उनका जन्म जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता एवं समाज सेवी, हीरो शोरूम के संचालक हाजी इरफान नूर आरबी सहित शोरूम के अन्य स्टाफ व ग्राहक गण एवं कुसमुंडा शासकीय स्कूल के शिक्षक गण व नन्हे-मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। ज्ञात हो कि हीरो मोटर्स लिमिटेड ने अपने स्वर्गीय संस्थापक की स्मृति में 100 फ्री कूपन जारी किया है ।
आज से पूरे 100 दिनों तक पूरे भारत देश में एक भाग्यशाली कूपन विजेता को प्रतिदिन एक गाड़ी फ्री में दिया जाएगा।