CG Weather Update: अगले 24 घंटे भारी, रायपुर समेत कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

CG Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है. कई इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. सुबह और शाम लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. अगले 24 घंटों के दौरान दुर्ग, बालोद, रायपुर समेत कई इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है. रायपुर में सुबह के वक्त धुंध छाए रह सकता है. रायपुर शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है, मगर माना का पारा 5 डिग्री तक नीचे जा चुका है यानी दस किलोमीटर के अंतर में ठंड कहर बरपा रही है। प्रदेश के उत्तरी सीमा में तो लगातार बर्फ जमने की स्थिति बन रही है. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में सबसे कम तापमान अंबिकापुर का 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं दिन का अधिकतम पारा 29.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग का रिकार्ड किया गया। अगले चौबीस घंटे में राज्य में पड़ रही ठंड में किसी तरह का बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
इन इलाकों में शीत लहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगाँव, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा और रायपुर जिलों में एक दो पॉकेट शीत लहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ब्रेकिंग कोरबा – युवती से गैंग रेप की घटना, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में तीन फरार
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में शनिवार को धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.





