AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar

Korba News : यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल, छह यात्रियों को भी आई चोटें

कोरबा : कोरबा जिले के नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर-अम्बिकापुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी। वहीं मौके पर पहुंची 112 और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकल गया। इसके बाद निजी प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना शनिवार की है जब राजधानी बस बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए निकली हुई थी। बस पर लगभग 30 लोग सवार थे। हादसा कटघोरा नेशनल हाईवे मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक और बस दोनों की रफ्तार काफी तेज थी जहां ओवरटेक करने के फेर में आमने-सामने टकरा गए हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया जिसका दोनों पर फैक्चर हो गया।

Korba News : यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल, छह यात्रियों को भी आई चोटें

किसी तरह राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया वहीं बस के चालक का हाथ फैक्चर हो गया। इस घटना के बाद अफरा- तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की माने तो इस रास्ते के बाद यात्री बस से निकलकर भागने लगे, घटना में छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *