CG Road Accident : यात्रियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 20 यात्री घायल, चपेट में आए तीन पुलिसकर्मी
धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र कोसमर्रा के पास यात्रियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब 15 से 20 यात्री घायल हो गये, इसके अलावा उसी दुर्घटना ग्रस्त ट्रक पर रेडियम लगा रहे तीन पुलिस कर्मियों को अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार कर घायल कर दिया। बताया गया की अंबिकापुर मैनपाट घूमने बस में सवार होकर करीब 56 यात्री निकले हुए थे।इस बीच कोसमर्रा के पास पीछे से आ रही ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दिए।
हादसे में करीब 20 लोग घायल होना बताया जा रहा है। सभी घायलों को धमतरी जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहा घायलों का उपचार जारी है। वहीं दो की स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण रायपुर रेफर कर दिया गया है।
CG Road Accident : यात्रियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 20 यात्री घायल, चपेट में आए तीन पुलिसकर्मी
घटना के बाद हादसे वाले ट्रक पर कोई एक्सीडेंट न हो जाए इसके लिए तीन पुलिस कर्मियों ने ट्रक पर रेडियम लगा रहे थे इसी बीच अज्ञात वाहन पीछे से आकर ठोकर मार दिया जिनसे तीनो पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा।