ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : कोरबा जिले का स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया दौरा

Korba News : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कटघोरा अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने 50 बेड वाले अस्पताल को 100 बेड में विस्तार करने की घोषणा की। इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत और जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस एन केसरी समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। गर्मी से राहत के लिए उन्होंने एसी की व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास जारी है।

Train Cancelled: यात्रियों को झटका; रेलवे ने रद्द की रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कटघोरा सीएचसी के विस्तार का प्रस्ताव बजट में शामिल किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लापरवाह डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया। उन्होंने बताया कि बस्तर में ऐसे मामलों में पहले भी डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त की गई हैं।

तलाक बिना दूसरी शादी करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड, जांजगीर SP ने लिया एक्शन

कटघोरा के बाद मंत्री ने कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने डॉक्टर, स्टाफ और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles