स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने नवपदस्थ सीएमएचओ डॉ पूजा अग्रवाल से की सौजन्य भेंट
नवपदस्थ सीएमएचओ डॉ पूजा अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी व निष्ठा से दायित्व निर्वहन की बात कही है

जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर, सक्ती : जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बीते दिनों नवपदस्थ सीएमएचओ श्रीमती पूजा अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर नवपदस्थ सीएमएचओ डॉ पूजा अग्रवाल ने सभी विभागीय कर्मचारियों से अपने -अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने की बात कही।
इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष जी आर बंजारे, आर एम ए संघ जिला अध्यक्ष के के कौशिक, फार्मासिस्ट संघ सुख चरण साहू, नेत्र सहायक अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी संघ के वाय के सोनी, एम एल टी संघ रवि शंकर श्रीवास, सी एच ओ संघ नीरज यादव, संयुक्त स्वास्थ्यऊ कर्मचारी संघ लक्ष्मी बघेल, एस के थवाइट नेत्र सहायक अधिकारी, एनएचएम के प्रांतीय सचिव चिरंजीव चंद्रा, एन एच एम जिला शक्ति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार लहरे, नर्सिंग स्टाफ सीमा साहू, लक्ष्मी साहू,विजय चंद्रा,प्रेम राठौर, सहित कई लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय कुमार लहरे ग्रामीण चिकित्सा सहायक सिविल डिस्पेंसरी बाराद्वार ने किया वहीं आभार प्रदर्शन रवि शंकर श्रीवास ने किया। इस मौके पर डॉक्टर पी सिंह डी एच ओ, डीपीएम कीर्ति बारा भी उपस्थित रहे।