Chhattisgarhछत्तीसगढ

41 वर्ष की शासकीय सेवा पश्चात सेवानिवृत हुए प्रधान पाठक सोहित धीरहे

जिला रिपोर्टर सक्ती - उदय मधुकर

सक्ती : संकुल सकर्रा अंतर्गत आने वाले स्कूल शा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकर्रा मे पदस्थ प्रधान पाठक सोहित राम धीरहे 41 वर्ष की शासकीय सेवा उपरांत आज 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत हो गए । इस मौके पर शा उ मा वि सकर्रा के प्राचार्य सह संकुल प्रभारी व संकुल स्टॉफ ने मिलकर सेवानिवृत होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सेवानिवृत हुए शिक्षक सोहित् राम धीरहे को साल, श्रीफल् , भारतीय सविधान‌‌ सहित स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सकर्रा संकुल् के अंतर्गत पूर्व सेवानिवृत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। जिनमें शिक्षक फुलसिग चंद्रा, भगत राम चंद्रा, पिला राम चंद्रा, पति राम साहू, देवेंद्र कुमार साहू के नाम शामिल है। इस अवसर पर अपने शिक्षक के‌ सम्मान में शा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकर्रा के छात्र -छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी।

इस मौके पर छात्र -छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आदिवासी नृत्य, स्वागत नृत्य, व हमर सुघर छत्तीसगढ़ नृत्य की प्रस्तुति बहुत शानदार रही। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए प्रधान पाठक सोहित राम धीरहे ने अपने 41 वर्ष सेवा कि खट्टे मीठे अनुभव सबसे साझा किया। उन्होंने कहा कि मुझे किसी चमत्कार पे विश्वास नहीं है अगर कोई चमत्कार कर सकता है तो वो है सिर्फ शिक्षा । अन्धकार को दूर कर सकता है शिक्षा। इस अवसर् पर विशेष रूप से उपस्थित राधेलाल भारद्वाज बी आर सी मालखरौदा ने उनके उजववल् भविष्य कि कामना किया। संकुल प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार कमलेश ने कहा कि सोहित राम धीरहे मेरे प्रथम गुरु है और उन्हीं कि वजह से मैं गणित मे परांगत हाशिल किया हूँ मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे जिन्होंने शिक्षक बनाया उनकि आज सेवा का अवसर मिला है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता तरुण कुमार कुर्रे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के बी डी सी श्रीमती खीक बाई कमलेश, पूर्व मा वि सकर्रा के एस एम डी सी के अध्यक्ष व सदस्य ,शिक्षक मे संस्था में पदस्थ व्याख्याता श्रीमती सी चन्द्रा, एस के गवेल, टी के कुर्रे,आर .बी सिदार, एस पी चन्द्रा, श्रीमती यु चन्द्रा, श्रीमती एस मनहर, श्रीमति एल साहू , रोशन कुमार चन्द्रा , , वीरेंद्र साय सेरा नविन शा प्राथमिक शाला सकर्रा के श्रीमती लता श्रीवास, शा प्राथमिक विद्यालय सकर्रा के प्रधान पाठक प्रताप चंद्रा, सुरेंद्र बहादुर सिंह, प्रा शाला सोनादुला के प्रधान पाठक पुरुषोत्तम गवेल सनत कुमार सूर्यवंशी, प्रधान पाठक रमेश पटेल, खोजेन्द्र चंद्रा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनादुला से प्रधान पाठक डाइमंड चन्द्रा, अंजेश कौशिक, पूर्व मा सकर्रा से मुरली प्रसाद कटकवार, श्री शारदा सिदार, श्रीमति ज्योति तिर्की , श्रीमती ज्योति सिदार, पूर्व मा सकर्री से प्रधान पाठक श्याम सिदार ,बुद्धेश्वर गवेल, टांकेश्वर् गवेल, हबल गवेल, बी आर कुर्रे, बी के गवेल आदि उपस्थित थे सभी ने सेवानिवृत शिक्षक कि उज्जवल भविष्य कि कमाना एवम बधाई प्रेषित किये है।

Related Articles