AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Ambikapur-Ramanujangaj राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर, केबिन में फंसने से परिचालक की मौत

अंबिकापुर : क्लिंकर लोड ट्रक व ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर से थोड़ी देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन भी प्रभावित हो गया था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आवागमन सामान्य करवाया। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 08 एजे 5481का चालक उमेंद कुमार धृतलहरे, बलौदाबाज़ार से ट्रक में क्लिंकर लोड कर औरंगाबाद जा रहा था। ट्रक के चालक के पिछली सीट पर क्लीनर मेघराम केंवट (38) निवासी मुड़ीयाडीह थाना कसडोल सो रहा था। राजपुर पहुंचने से पहले पूर्णिमा पार्क गेऊर नदी मोड़ पर राजपुर की ओर से अंबिकापुर की ओर जा रही ट्रेलर क्रमांक बीआर 01 जीएन 6098 से ट्रक की टक्कर हो गई।





अनियंत्रित ट्रेलर को देखकर ट्रक का चालक पहले ही कूद गया था। टक्कर इतनी तेज थी कि क्लिंकर लोड ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटनाकारित दोनों वाहनों के सड़क के आधे से भी अधिक हिस्से में खड़े रहने के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ।

राजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन की पिछली सीट पर सो रहे क्लीनर की दबने से मौत हो गई थी। बड़ी मुश्किल से उसके शव को बाहर निकाला गया।

दुर्घटना के कारण थोड़ी देर तक आवागमन भी अवरुद्ध हो गया था। पुलिस ने वाहनों को किनारे करवा कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सामान्य करवाया। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। एक वाहन सड़क पर गलत दिशा से तेजी से जा रहा था इसी कारण हादसा हुआ।

Ambikapur-Ramanujangaj राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर, केबिन में फंसने से परिचालक की मौत

 

बताते चले कि अंबिकापुर- रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। जहां सड़क ठीक है ,वहां वाहनों को तेज गति से चलाया जाता है। इसी कारण इस मार्ग पर लगातार हादसे भी हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *