Chhattisgarhछत्तीसगढ

Janjgir-Champa: प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले पर महिला से पैसों की मांग का आरोप, SP ने की सख्त कार्रवाई

Janjgir-Champa: थाना बिर्रा में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले के खिलाफ एक महिला पीड़िता से चालान पेश करने के लिए पैसों की मांग करने पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है. पीड़िता द्वारा शिकायत आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी देने के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रधान आरक्षक को थाना बिर्रा से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है.

Chhattisgarh News: स्कूल में मासूम को पेड़ से लटकाकर दी गई अमानवीय सजा, वीडियो हुआ वायरल

शिकायत पत्र के अनुसार, महिला के मारपीट प्रकरण में अदालत में चालान पेश करने के एवज में प्रधान आरक्षक ने उससे पैसों की मांग की थी. पीड़िता द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी आरक्षक ने धमकी दी कि वह चालान को स्कूटनी में अटका देगा और न्यायालय में पेश नहीं होने देगा.

वार्ड 19 कुचेना में मनाया गया मितानिन दिवस, किया गया सम्मान

एसपी ने दिखाई सख्ती

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले को तुरंत लाइन हाजिर करने का आदेश दिया. साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिक जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी या पीड़ित पर दबाव डालने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.