
CG- पंचायत चुनाव हारने पर करता था अभद्र टिप्पणी, महिलाओं ने पकड़ कर दी जमकर धुनाई
गरियाबंद इंदागांव थाना क्षेत्र के धुरुवागुड़ी गांव में पंचायत चुनाव हारने के बाद एक शख्स ने जब महिला प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू की तो मोहल्ले की महिलाओं ने एकजुट होकर उसे पकड़ लिया. इसके बाद जमकर पिटाई कर दी.
जानकारी के अनुसार, ठेलू राम नामक युवक ने खोखमा पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से पंच पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गया. चुनाव हारने के बाद से वह लगातार जीतने वाले प्रत्याशी ओंकार पर्वते की मां, बहन और अन्य महिला समर्थकों पर ताना मार रहा था. सोशल मीडिया पर भी वह आपत्तिजनक बातें लिख रहा था.
महिलाओं का टूटा सब्र
सोमवार को जब उसने फिर से एक महिला पर अशोभनीय टिप्पणी की तो मोहल्ले की महिलाओं का सब्र टूट गया. उन्होंने उसे पकड़कर पहले समझाया, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसकी सार्वजनिक रूप से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने महिलाओं से छुड़ाया
सूचना मिलते ही इंदागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को महिलाओं से छुड़ाकर हिरासत में लिया. बाद में युवक ने माफीनामा दिया, जिसके बाद आपसी सहमति से मामला सुलझा. हालांकि, पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया है. इंदागांव थाना प्रभारी जितेन्द्र विजयवार ने मामले की पुष्टि की है.