ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : बाजार से सब्जी के साथ ले आया जहरीला करैत, घर पहुंच थैला खोला तो उड़ गए होश

Korba News : कोरबा जिले में शनिवार की रात मुड़पार बाजार करके घर वापस लौटे के बाद जब घर पहुचा और थैला से सब्जी खाली करने लगा तो ग्रामीण के होश उड़ गए थैला के अंदर एक जहरीला ब्लैक करैत कुंडली मार बैठा था उसे पर अचानक नजर पड़ने पर उसके होश उड़ गए और चिप पुकार मचाते हुए कमरे से बाहर भाग खड़ी हुई। बताया जा रहा है कि दादर खुर्द निवासी मोहन साहू शनिवार की देर शाम मुड़ापार बाजार गया हुआ था और बाजार में सब्जी खरीदारी करने के बाद जैसे ही घर पहुँचा और उसकी पत्नी थैला को खाली कर रही थी इस दौरान एक जहरीला करैत कुंडी मार बैठा था उसे सब्जी समझ कर हाथ लगाने ही वाली थी उसकी नजर पड़ गई फिर चेक पुकार मचाते हुए घर से बाहर भाग गई।

‘टिप टिप बरसा पानी’ पर Rasha ने किया मां Raveena से भी तगड़ा डांस, देखकर नोरा को भूले लोग, बोले- ‘बवाल है…’

जहरीला कॉमन करैत सांप घुस आया घर के सदस्यों में डर का माहौल बन गया मोहन साहू ने तुरंत  इसकी सूचना रेस्क्यू टीम (आरसीआरआस) गप्पू केवट और उमेश यादव को दी  उन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया। मोहन साहू ने बताया कि सब्जी लेने के दौरान सांप थैली में घुस गया होगा क्योंकि बाजार से आने के बाद तुरंत सब्जी को खाली करने उसकी पत्नी बैठ गई थी। समय रहते उसकी नजर पड़ गई नहीं तो सर्प दंश की शिकार हो सकती थी।

डीज़ल चोर गिरोह के फरार 03 आरोपी को पकड़ने में थाना चांपा पुलिस टीम को मिली सफलता

सर्प मित्रों ने बताया कि यह सांप बहुत खतरनाक होता हैं इस सांप में जहर अधिक होता है और हरकत करने पर तुरन्त काट लेता है।अक्सर इसके काटने से मौत की घटना सामने आते रहते है। मौसम का मिजाज बदलने के कारण सांप बिल से बाहर निकल रहे है जहाँ तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है इस लिए अधिक सांप निकल रहे है।  विशेष रूप से सब्जी विक्रेताओं और ठेला चालकों को अपने समान कि नियमित जांच करने और थैलों को खुले में न छोड़े की सुझाव दी गई थैलों और डिब्बों का अच्छी तरह से जांच कर लेवे।