Chhattisgarhछत्तीसगढ
CG BREAKING : HC ने चैतन्य बघेल की जमानत याचिका खारिज की, ACB-EOW ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।
कोरबा में मुआवजा के लिए शासकीय और निजी भूमि में परिसंपत्तियों के निर्माण पर लगेगी रोक
रायपुर कोर्ट में पेशी के बाद अब उन्हें ACB-EOW ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी HC ने चैतन्य द्वारा दायर याचिका को लिबर्टी (छूट) के साथ खारिज किया था।
दरअसल रायपुर में CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। 6 अक्टूबर तक EOW चैतन्य से पूछताछ कर कई तरह की जानकारियां लेगी।