Games

Harbhajan Singh ने जताई रोहित को वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर नाराजगी, Shubman Gill को लेकर किए बड़े बयान

शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। सेलेक्टर्स वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए अभी से ही गिल को तैयार करना चाहते थे। इसी वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन रोहित को वनडे कप्तान पद से हटाए जाने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह खुश नहीं दिखाई दिए हैं। उनका मानना ​​है कि रोहित थोड़े और समय तक कप्तान बने रह सकते थे।

दार्जिलिंग में मूसलाधार बारिश से तबाही: पुल ढहे, लैंडस्लाइड से सड़कों पर तबाही, 14 की मौत

रोहित को कप्तान ना देखना चौंकाने वाला: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने कहा कि शुभमन गिल को बधाई। निश्चित रूप से वह टेस्ट क्रिकेट में टीम का अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं और अब उन्हें एक और जिम्मेदारी दी गई है। रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बहुत अच्छा रिकॉर्ड है। रोहित को कप्तान नहीं देखना मेरे लिए थोड़ा चौंकाने वाला है। अगर आप रोहित को चुन रहे हैं तो उन्हें कप्तान बनाएं क्योंकि उन्होंने हाल में आपको आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है।

गिल के पास कप्तानी की भूमिका ढलने का काफी समय: हरभजन

हरभजन सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा सफेद गेंद के फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट के स्तंभों में से एक रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम इस दौरे पर तो मौका मिलना चाहिए था। अगर सेलेक्टर्स 2027 के वनडे विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं, तो वह अभी बहुत दूर है। शुभमन के पास वनडे कप्तान की भूमिका में ढलने के लिए अभी बहुत समय है। मैं शुभमन के लिए खुश हूं, उन्हें यह मौका मिला है लेकिन इसमें थोड़ी देरी हो सकती थी। इस पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले उन्हें छह से आठ महीने या एक साल भी इंतजार कराया जा सकता था।

दर्दनाक हादसा: मधुमक्खियों के हमले में दो लोगों की मौत, दो घायल

मैं शुभमन के लिए खुश हूं, लेकिन साथ ही रोहित शर्मा के कप्तान नहीं होने से थोड़ा निराश भी हूं। रोहित एक अद्भुत खिलाड़ी रहे हैं और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। वह हमेशा की तरह बल्लेबाजी करते रहेंगे और टीम में नेतृत्व करते रहेंगे, चाहे वह कप्तान हों या नहीं। वह शुभमन या किसी और को जरूरत पड़ने पर सलाह देते रहेंगे।