Chhattisgarhछत्तीसगढ
ज्ञानेश्वरी कृषि केन्द्र अब नये जगह पर हुई स्थानांतरित….
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : ग्राम पंचायत डेरागढ में संचालित ज्ञानेश्वरी कृषि केन्द्र अब नये भवन पर स्थानांतरित हो गयी है। पहले यह प्रतिष्ठान डेरागढ बस्ती में संचालित हो रही थी अब यह दुकान पूर्व संचालित स्थल से उसी मार्ग पर लवसरा पहुंच मार्ग पर स्थापित हो गई है। इस संबंध में संचालक संजय धारिया ने बताया कि बाबा गुरू घासीदास जी की असीम कृपा से अब यह प्रतिष्ठान अब आज से नये भवन में संचालित हो रही है। सभी आत्मीय जनों से अनुरोध है नये जगह पर पहुंचे। इस अवसर पर श्यामलाल धारिया, संजय धारिया, सम्मेलाल धारिया, सुरेन्द्र भारती, सोम धारिया सहित परिजन व आत्मीयजनों की उपस्थिति रही।