Chhattisgarh

GST दरों में कमी किए जाने से देशवासियों को मिलेगी बढ़ी राहत- रोटरी चेयरमेन विवेक जैन

जगदलपुर । रोटेरी चेयरमेन एवं समाजसेवी व्यापारी विवेक जैन ने सरकार द्वारा जीएसटी की दरों घटाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा जीएसटी की नई दरों ने देशवासियों को बड़ी राहत दी है।
अब रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान और सस्ता होगा, ग्राहक चैन से खरीदारी करेंगे, व्यापारियों के कारोबार में गति और मजबूती आएगी। इससे न सिर्फ़ बाज़ारों में रौनक लौटेगी, बल्कि रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। कृषि से लेकर उद्योग और सेवा क्षेत्र तक हर ओर खुशहाली का माहौल फैलेगा।
GST की नई दरों से बाज़ार में रौनक आती है, तो उसी तरह बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने से आम जनता और उद्योग जगत दोनों को बड़ी राहत मिल सकती है।
ब्याज दरें कम होंगी तो लोन सस्ता होगा घर, गाड़ी, शिक्षा और व्यापार सबके लिए।
नए-नए उद्योग और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलेगा।
छोटे व्यापारी और किसान भी आसानी से ऋण लेकर अपना काम आगे बढ़ा सकेंगे।
जनता की क्रय शक्ति (खरीदने की क्षमता) बढ़ेगी, जिससे बाज़ार और अर्थव्यवस्था दोनों मज़बूत होंगे।
विवेक जैन ने कहा हम सब रोटरी परिवार के सदस्य सरकार के इस दूरदर्शी और जनहितैषी निर्णय के लिए हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हैं, जिनके नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रही है।