सक्ती: झालरोंदा ग्राम पंचायत के तालाब पिचिंग में हो रहा घोर भ्रष्टाचार
सक्ती जिला के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत जैजैपुर इन दिनो सुर्खियों मे है क्योकि कई गांवो मे भ्रष्टाचार खुल के हो रहा है इसी कडी़ मे हमे सुत्रों के हवाले से यह पता चला है की ग्राम पंचायत झालरोंदा के तालाब मे पिचिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमे घोर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है जिस जगह कार्य किया जा रहा है वहां कोई प्रकार का सुचना पटल नही है।
किस योजना, मद से कार्य किया जा रहा है कोई प्रकार की जानकारी नही दर्शाया गया है यह कार्य ठेका मे दे दिया गया है। न तो कोई जिम्मेदार ईजीनियर उस काम को देखने आ रहा है और न ही कोई अधिकारी।
सक्ती: झालरोंदा ग्राम पंचायत के तालाब पिचिंग में हो रहा घोर भ्रष्टाचार
पिचिंग के कार्य मे छोटे बडे पत्थरों को डालकर उसके उपर बजरी सिमेंट डालकर पेक किया जा रहा है जिसे देखकर यह प्रतित हो रहा है की खाली लिपा पोती का काम कर रहे है जल्द ही यह पिचिंग टुट सकता है अब देखने वाली बात है की खबर छपने के बाद इसकी जांच होती है या नही या शासन प्रशासन यु ही भ्रष्टाचार को देखती रहेगी ।