Chhattisgarhछत्तीसगढ

आनंदन धाम अमरताल में 25 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन, प्रथम दिवस निकलेगी शोभायात्रा

सक्ती- प्रतिष्ठित खंडवालिया परिवार द्वारा पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आगामी 25 से 31 अगस्त तक अमरताल स्थित आनंदम धाम में किया गया है, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य देशमुख वशिष्ठ महाराज मथुरा वृंदावन अपनी अमृत मय मधुरवाणी से कथा का रसपान करायनगे, उपरोक्त जानकारी देते हुएआयोजक परिवार के सदस्य आशीष अग्रवाल चाम्पा ने बताया कि उक्त कथा का आयोजन 25 से 31 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 7:00 तक आनंदम धाम रिजॉर्ट अमरताल मे होंगा,जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस 25 अगस्त दिन-सोमवार को देववप्रतिष्ठा, भागवत महात्मय, सुखदेव आगमन, द्वितीय दिवस 26 अगस्त दिन- मंगलवार विराट स्वरूप वर्णन, ध्रुव चरित्र, 27 अगस्त दिन- बुधवार प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, 28 अगस्त दिन-गुरुवार को वामन अवतार, कृष्ण जन्मोत्सव, नंदोत्सव, 29 अगस्त दिन-शुक्रवार को बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग,30 अगस्त दिन- शनिवार को रुक्मणी विवाह महोत्सव ,सुदामा चरित्र, 31 अगस्त रविवार को योगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान, द्वादश स्कंध एवं कथा का विश्राम होगा,कथा विश्राम उपरांत 1 सितंबर 2025 को हवन होगा, तत्पश्चात आयोजक परिवार के सदस्यो की गयाजी रवानगी होगी, गया जी से वापसी उपरांत 26 सितंबर 2025 दिन- शुक्रवार को अग्रसेन भवन नैला जांजगीर मे भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रसाद ग्रहण उपरांत उक्त कार्यक्रम पूर्ण होगा

आयोजक परिवार के सदस्यों ने धर्म प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा है कि पितरों का आशीर्वाद एवं ईश्वर की असीम कृपा से हमें श्री भागवत कथा के अमृत रस का श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है, जो हमें सुखी परिवार का रहस्य सीखायेगी । महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित ग्रंथ भागवत पुराण में समस्त शास्त्रों का सार है और जीवन का व्यवहार है। श्रीमद् भागवत महापुराण 18 पुराणों में से एक है। इसमें 12 खण्ड 335 अध्याय और 18000 श्लोक हैं। इस ग्रंथ के नायक भगवान श्री कृष्ण हैं।भागवत कथा मुख्य रूप से 3 उद्देश्यों को लेकर की जाती है,पितृ तृप्ती के लिए,हमारे वर्तमान को साधने के लिए,बच्चों का भविष्य संवारने के एवं 25 अगस्त से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में श्रीमद भागवत पुराण की समग्र दृष्ठि से व्याख्या करने हेतु व्यास पीठ पर विराजित होंगे -कथा व्यास आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज,अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि प्रतिदिन आप सपरिवार भागवत कथा श्रवण कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें, इस पूरे कथा कार्यक्रम का आयोजन खंडवालिया परिवार बैला-जांजगीर, चाम्पा, कोरबा, दर्री, जमनीपाली, पत्थलगांव, रायगढ़ द्वारा किया जा रहा है

धार्मिक प्रतिभाओं से परिपूर्ण है तथा वाचक देशमुख जी

श्रीमद् भागवत कथा के वाचक आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज एक भारतीय धार्मिक गुरु एवं कथा प्रवक्ता हैं।गुरुदेव का जन्म मां गंगा और यमुना की गोद में भादों मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ गुरुजी के दादा गुरु के द्वारा अखंड भागवत पीठ की स्थापना की गई जो कि सहारनपुर उत्तर प्रदेश में निरंतर चल रही है,गुरुदेव के जीवन में चमत्कार-कृष्ण भगवान ने स्वप्न में आकर गीता पाठ गान करने के लिए कहा अपने दादा गुरु ब्रह्मलीन पंडित गोविंद देव वशिष्ठ जी से आज्ञा लेकर केवल 5 वर्ष की आयु से ही गुरु जी के द्वारा भक्तों को गीता के उपदेश एवं धार्मिक ग्रंथ चर्चाओं को श्रवण कराया जा रहा है,गुरुजी को भागवत भूषण एवं भागवत पीठाधीश्वर की उपाधि से भी अलंकृत किया गया है,गुरुजी माँ त्रिपुर बाला सुंदरी के परम उपासक है एवं शंकराचार्य संप्रदाय से दीक्षित है,आज युवा अवस्था में गुरुदेव के साथ अनेक भक्त लोग जुड़ कर आध्यात्मिक एवं भौतिक उन्नति कर रहे हैं जो भी गुरुदेव का सानिध्य प्राप्त करता है, कल्याण का मार्ग प्राप्त करता है

*25 अगस्त से श्री आनंदन धाम अमरताल जांजगीर में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए धर्म प्रेमी आयोजक परिवार के सदस्य गजानंद अग्रवाल 9329858816, विष्णु अग्रवाल 8319273990, राजेश अग्रवाल 9425223242. जयप्रकाश अग्रवाल 9522273173, संजय अग्रवाल 9425223257, राजकुमार अग्रवाल 9300553650,मीडिया प्रभारी : आशीष अग्रवाल 8815088888 से संपर्क कर सकते हैं,एवं इस कथा का आयोजन खंडवालिया परिवार के

01- श्री शंकरलाल राजेश कुमार शिवशंकर राईस मील, सिवनी (चाम्पा) राजेश अग्रवाल 9425223242, मुकेश अग्रवाल 9424142747,
02- श्री महादेव प्रसाद जयप्रकाश अग्रवाल पूजा हार्डवेयर, निहारिका, कोरबा जयप्रकाश 9522273173, सुभाष कुमार 9329080528, भरत कुमार 9907964272, शत्रुधन 6260743655
03- श्री राधेश्याम रमेश कुमार राज स्टील, मेन रोड, जांजगीर रमेश कुमार 9131092446, राजकुमार 9300553650, मोहन कुमार 9826129950
04- श्री महावीर प्रसाद संजय कुमार अग्रसेन बिल्डकॉन प्रा. लि., जांजगीर-चाम्पा संजय कुमार 9425223257, मनोज कुमार 9425223151
05- श्री छेदीलाल अग्रवाल नैला, अंकित अग्रवाल 6266627886
06- श्री ओमप्रकाश देवेश कुमार मनभावन स्टोर्स, पत्थलगांव देवेश कुमार 7000644013, विवेक अग्रवाल 7000644012
07- श्री सत्यनारायण अग्रवाल सत्यम एजेन्सी, पत्थलगांव सतीष कुमार 9424148696, ललित अग्रवाल 9424181692
08- श्री बजरंगलाल मनीष कुमार मोनू एग्रो, पत्थलगांव मनीष अग्रवाल 9425253230
09- श्री गजानंद अग्रवाल श्याम टाइल्स एंड सेनेटरी, मेन रोड, जांजगीर रितेश कुमार 9074773333, प्रियेश कुमार 8305860777
10- श्री सुरेश कुमार अभिनव अग्रवाल मधुर इलेक्ट्रिकल्स, मेन रोड, जांजगीर, अभिनव अग्रवाल 9425548606
11- श्री अशोक कुमार अग्रवाल-मधुर रेडियोज, सक्षम अग्रवाल 8269599988
12- श्री बनारसी लाल विष्णु कुमार अग्रवाल अग्रवाल ऑनलाईन, परशुराम चौक, नैला विष्णु कुमार 8319273990, अजय अग्रवाल 813303369323
13- श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल श्यामा मेडिकल, मेन रोड, दर्री मो. 7000468564
14- श्री गोविंद अग्रवाल गोविंद मेटल स्टोर, बाजार पारा, जांजगीर मो. 9630489447
15- श्री विजय कुमार अग्रवाल साडा कॉलोनी, जमनीपाली (कोरबा) मो. 9827919425
16- श्री शिवकुमार अग्रवाल आशु ट्रेडर्स, केरा रोड, जांजगीर, मो. 7999533904
17- श्री दिलीप कुमार अग्रवाल कान्हा स्टील, जोरापाली, रायगढ़, मो. 9329650986 के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं

एवं आयोजक परिवार ने भी सभी धर्म प्रेमियों को उपरोक्त आयोजन में शामिल होकर कथा श्रवण करने का भी आग्रह किया है