Chhattisgarhछत्तीसगढ

सक्ती में “प्रगतिशील छत्तीसगढ़” प्रदर्शनी का भव्य समापन

सांसद कमलेश जांगड़े की पहल से जनता को मिला लाभ

जिला रिपोर्टर सक्ती उदय मधुकर

सक्ती : केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से “प्रगतिशील छत्तीसगढ़” कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका भव्य समापन 24 मार्च को हुआ। इस कार्यक्रम की पहल जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने की थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा मुख्य अतिथि रहीं और जिला पंचायत सीईओ वासु जैन ने अध्यक्षता की। जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती प्रीति पवार सांसद प्रतिनिधि रंजन सिन्हा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सरकारी योजनाओं की जानकारी देने 60 स्टॉल, हजारों लोगों ने लिया लाभ फ्रेंड्स एग्जीबिशन प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में 60 सरकारी स्टॉल लगाए गए, जिनमें विभिन्न राज्यों के विभागों ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी का दौरा किया व सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया। सफल आयोजन के लिए टीम को सम्मानित किया गया इस आयोजन की सफलता में वंशिका शर्मा

Related Articles