ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

केसीसी में “आरोहन 2025” का भव्य आयोजन

कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से सम्बद्धित कोरबा कम्प्यूटर महाविद्यालय (केसीसी) में नवप्रवेशित बीसीए/बीबीए/बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, डीसीए/पीजीडीसीए एवं एम. एससी. (सी.एस. प्रथम सेमेस्टर) के छात्रों का स्वागत एवं मिलन समारोह *”आरोहन 2025″* का आयोजन मुख्य आतिथि श्री लखन लाल देवांगन जी केबिनेट मंत्री, वाणिज्य,उद्योग, श्रम, आबकारी एवं भारी उद्योग विभाग छ. ग. शासन, रायपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमति संजू देवी सिंह राजपुत जी महापौर, नगर पालिक निगम, कोरबा एवं श्री नरेन्द्र देवांगन जी पार्षद, वार्ड क्र. 18 (कोहड़िया) एवं महामंत्री, जिला युवा मोर्चा, भा.ज.पा. जिला – कोरबा (छ.ग.), कोरबा शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल एवं श्रीमति रंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कोरबा शिक्षण समिति की अतिथ्य में स्थानीय होटल औरा गोल्ड, टी पी नगर कोरबा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया तत्पश्चात सरस्वती एवं गनेश वंदना चंचल (डीसीए) की प्रस्तुति से हुई, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये नवप्रवेशित छात्रों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गति प्रदान करते हुये बीसीए द्वितीय से तनमय, सोम, कुन्दन, दीपक केंवट, दीपक दुबे, रोशन, प्रियांशु, स्नेहा, कुमानदिनी, पूजा, हिमांशी एवं खिली तथा बीसीए अंतिम से तरून, हिमांशु, पम्मी, जीनत, दिव्या, आँचल, विमल, दुर्गेश्वरी, सिमरन तथा बीबीए/बीकॉम से स्वास्तिका, मालविका, अभय, समीर एवं विकास तथा डीसीए एवं पीजीडीसीए से पुर्णिमा, कविता, रोशनी, रीयुश, सोमांशु एवं संगीता, अमीशा, अंगिता, बबिता, मोनिका, आकाश, विजय, मोहित द्वारा मंत्रमुग्ध करता हुआ सामुहिक नृत्यों, तानिया एवं श्वेता (पीजीडीसीए), प्रिया (पीजीडीसीए) एवं नीलम (डीसीए) के युगल सामुहिक नृत्यों तथा महेन्द्रं (डीसीए) द्वारा प्रस्तुत बहुत ही सुन्दर एकल नृत्यों ने दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबुर कर दिया कार्यक्रम की अगली कड़ी में नफिजा (डीसीए) के संगीत तथा बहादुर प्रसाद एवं मिका मलीक के शास्त्रीय संगीत ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

इसी क्रम में नवप्रवेशित छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें मेघा, रजनी, नेहा एवं पियुश सिंह विजयी हुये।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री लखन लाल देवांगन जी ने अपने आशिर्वचन में विकसित भारत पर विद्यार्थियों एवं शिक्षित नागरिकों के योगदानों को विस्तार पूर्वक बताया एवं उपस्थित सभी विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि श्रीमति संजू देवी सिंह राजपुत जी ने अपने उद्बोधन कहा कि महाविद्यालय का यह आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और अनुशासन को सम्मान देने का सराहनीय प्रयास है, ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हे बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।

मणिपुर में शहीद हुआ बस्तर का वीर सपूत रंजीत तिरंगे में लिपटकर लौटा, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र देवांगन जी ने इस आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन को बधाई दी एवं जीवन में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व को बताया कि वर्तमान समय में बिना कम्प्यूटर शिक्षा के सारी पढ़ायी अधुरी है।

इसी क्रम में महाविद्यालय के निर्देशक श्री राजेश अग्रवाल ने अपने आशिर्वचन में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का विधिवत महाविद्यालय में स्वागत करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने हेतु निश्चित लक्ष्य बनाकर लगातार अनुशासित रहते हुए अपने और अपने परिवार जनों के सपनों को पूरा करें केसीसी में संस्कार, सहयोग, समर्पण व संस्कृति को अपनाते हुए जीवन की ऊचाँइयों को प्राप्त करें, उन्होने सम्बोधन करते हुये आगे बताया कि फ्रेशर पार्टी या प्रवेश उत्सव से महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्रों तथा नवप्रवेशित छात्रों के बीच एक रिश्ता बनता है जो विद्यार्थियों में सहयोग, टीम भवना तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करता है साथ ही विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को जानने का और उन्हे प्रस्तुत करने का एक प्लेटफार्म मिलता है आगे उन्होने महाविद्यालय के स्थापना से लेकर वर्तमान समय में प्रचलित विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

छात्र की संदिग्ध मौत: हॉस्टल की खिड़की पर लटकता मिला शव, खेल रहे बच्चों ने देखा दिल दहला देने वाला नजारा

इसी कड़ी में महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्रों को स्मृति चिन्ह दिया गया, साथ ही मिस्टर फ्रेशर शेखर एवं मिस फ्रेशर काजल बीसीए प्रथम वर्ष को चुना गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वरिष्ठ छात्रों विशेषकर तरूण, हिमांशु, खिलेश, दिव्या, पम्मी, जीनत, तानिया एवं तनमय का इस *”आरोहन-2025″* को अस्मरणीय बनाने में अतुलनीय योगदान रहा।

“आरोहन-2025” का सफल मंच संचालन कुन्दन (बीसीए द्वितीय), एवं तरूण (बीसीए अंतिम) द्वारा किया गया, महाविद्यालय के शिक्षकों रीना लहरे, बालीदास महंत, सुरभि कुण्डू, सुरभि राठौर, ईरविन कुमार, उमाकांत कैवर्त, योगिता अग्रवाल, सिमरन कौर, राखी सोनवानी एवं पियूश साहू का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।