शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति के लिए नवगठित जनभागीदारी समिति के सदस्यों का स्वागत और सम्मान समारोह संपन्न
सक्ति : शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनभागीदारी समिति का गठन किया गया था।समिति के अध्यक्ष चेतन साहू को बनाया गया है।अध्यक्ष और प्राचार्य के समन्वय से जनभागीदारी समिति का गठन किया गया ।जिनका सम्मान और स्वागत समारोह महाविद्यालय के सभागार में रखा गया था। सर्वप्रथम समस्त सदस्यों द्वारा मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
तत्पश्चात अध्यक्ष जनभागीदारी समिति चेतन साहू का स्वागत संस्था के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया ।प्राचार्य डॉ डी पी पाटले का स्वागत प्रो अजय देवांगन द्वारा किया गया। सांसद प्रतिनिधि रोशन राठौर का स्वागत प्रो डा शकुंतला राज द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।विधायक प्रतिनिधि प्रकाश अग्रवाल का स्वागत प्रो एस अनंत द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।प्रकाश साहू कृषक सदस्य का स्वागत प्रो ललित सिंह द्वारा किया गया।नरेंद्र साहू कृषक सदस्य का स्वागत प्रो महेंद्र यादव द्वारा किया गया।गीता जायसवाल दानदाता सदस्य का स्वागत प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा,रीता पटेल महिला सदस्य का स्वागत प्रो डॉ शकुंतला राज द्वारा, मनीष आदित्य प्राचार्य पोषक शाला का स्वागत प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा,रामअवतार साहू उद्योगपति सदस्य का स्वागत प्रो डॉ टी पी टंडन द्वारा,नारायण कुर्रे नगरीय निकाय सदस्य का स्वागत प्रो संतोष जांगड़े द्वारा ,राम सिंह सिदार अनुसूचित जाति जनजाति सदस्य का स्वागत आर एल रत्नाकर स्थापना प्रभारी द्वारा , प्रो डॉ शकुंतला राज का स्वागत प्रो सीमा साहू द्वारा और प्रो अजय देवांगन का स्वागत राजकुमार निर्मलकर प्रयोगशाला तकनीशियन द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।स्वागत भाषण और महाविद्यालय का परिचय संस्था के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा दिया गया।विधायक प्रतिनिधि प्रकाश अग्रवाल ने संबोधित करते कहा कि हम महाविद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी कांति कुमार भारतीय जी की आदमकद प्रतिमा महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर लगवाने की बात कही।
शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति के लिए नवगठित जनभागीदारी समिति के सदस्यों का स्वागत और सम्मान समारोह संपन्न
सांसद प्रतिनिधि रोशन राठौर ने भी महाविद्यालय के विकास के लिए सहयोग की बात कही। रीता पटेल ने भी सब मिलजुल कार्य करने का आश्वाशन दिए और छात्रहित में सहयोग करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। प्रो डॉ शकुंतला राज और प्रो अजय देवांगन द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धि पर प्रकाश डाला । प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े ने कहा कि यह महाविद्यालय अब स्नातकोत्तर और अग्रणी का दर्जा प्राप्त कर लिया है इसलिए सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण है ।उन्होंने कहा कि डिप्टी जगत ने msc रसायन में विश्वविद्यालय में मेरिट में स्थान पाया और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस परेड और साहसिक शिविर में भागीदारी की ।मनीष आदित्य प्राचार्य पोषक शाला ने विस्तार से जनभागीदारी समिति के दायित्वों को बताया और सबकी भागीदारी से ही महाविद्यालय का विकास करना है इस पर जोर दिया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा किया गया और सदस्यों का आभार प्रदर्शन प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में समस्त स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।