10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, ITBP में निकली भर्ती, पा सकते हैं 69000 सैलरी

ITBP GD Constable 2023: केंद्रीय अर्धसैनिक बल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)ने जीडी कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती में खास बात यह है कि आईटीबीपी जीडी कांस्टेबल की भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार जीडी कांस्टेबल की कुल 125 वैकेंसी है. जानकारी के अनुसार आईटीबीपी में जीडी कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू पांच अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक होगा. इस भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in जाकर देखा जा सकता है.

आईटीबीपी ने जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के बॉर्डर जिलों के रहने वाले पुरुषों और महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवारों का सेलेक्शन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

जीडी कांस्टेबल पद के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास होनाा चाहिए. साथ ही उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी जरूरी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड

लंबाई- जनरल/ओबीसी/एससी वर्ग के पुरुषों के लिए 165 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी है. गढ़वाली, कुमायूंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और असम, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों को लंबाई में छूट मिलेगी.

सीना (पुरुष)-बिना फुलाए 77 सेमी. पांच सेमी फूलना जरूरी है. गढ़वाली, कुमायूंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और असम, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 78 सेमी होना चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी 

कांस्टेबल जीडी का वेतनमान 21,700 से 69,100 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *