Technology

Google ने जारी किया चेतावनी: इन खतरनाक ऐप्स से बचें, वरना मिनटों में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

गूगल ने एक बार फिर ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर कड़ा अलर्ट जारी किया है जिसमें खास तौर पर उन फ्री VPN ऐप्स के बारे में चेतावनी दी गई है जो दिखने में भले असली लगते हों, लेकिन पर्दे के पीछे आपके फोन में खतरनाक मैलवेयर डाल सकते हैं. गूगल के साथ-साथ अमेरिका की साइबर सुरक्षा एजेंसी CISA ने भी लोगों को आगाह किया है कि ऐसे VPN ऐप्स आपकी निजी जानकारी चुराकर आपके बैंक अकाउंट तक साफ कर सकते हैं. कई बार ये ऐप्स नामी VPN कंपनियों के नाम का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं या आकर्षक विज्ञापनों से भरोसा जीत लेते हैं.

मस्क ने किया खुलासा, AI के दौर में कौन सी स्किल्स बनेंगी करियर के लिए गेम चेंजर

DHS की साइबरसिक्योरिटी एजेंसी CISA का भी कहना है कि पर्सनल VPN इस्तेमाल करना कई बार उल्टा पड़ सकता है क्योंकि इससे सुरक्षा एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर हो जाती है और रिस्क और बढ़ जाता है. CISA का उद्देश्य लोगों को हर दिन होने वाले साइबर खतरे कम करने में मदद करना है इसलिए उनकी सलाह को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

गूगल की नई चेतावनी में बताया गया है कि कुछ VPN ऐप्स नकली पहचान बनाकर असली सर्विसेज की तरह दिखते हैं. इन्हें डाउनलोड करते ही ये फोन में ऐसे कोड भेजते हैं जो आपकी निजी जानकारी की जासूसी करते हैं. ऐसे मैलवेयर आपकी चैट, ब्राउजिंग डेटा, बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड और यहां तक कि क्रिप्टो वॉलेट का एक्सेस भी चुरा सकते हैं. अगर ऐसा हो जाए तो आपका पूरा डेटा और पैसा खतरे में पड़ सकता है.

गूगल ने यह भी साफ किया है कि एंड्रॉइड में मौजूद Play Protect इन फर्जी ऐप्स को पकड़ने में मदद करता है. यह फीचर उन ऐप्स को इंस्टॉल होने से रोक देता है जो संदिग्ध परमिशन मांगते हैं या धोखाधड़ी के मामलों में शामिल पाए गए हैं.

खासकर जब कोई ऐप वेब ब्राउज़र या फाइल मैनेजर से इंस्टॉल करने की कोशिश करता है तब प्ले प्रोटेक्ट उसे ब्लॉक कर देता है. इसलिए गूगल यही सलाह देता है कि फोन की सुरक्षा बनाए रखने के लिए Play Protect हमेशा चालू रखें.

ग्राम सभा में हंगामा: बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अभद्रता, सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई के संकेत

VPN इस्तेमाल करते समय इंटरनेट स्पीड थोड़ा कम होना सामान्य बात है, क्योंकि ट्रैफिक एक सुरक्षित एन्क्रिप्टेड रूट से गुजरता है. स्पीडटेस्ट में कम स्पीड दिखने पर घबराने की जरूरत नहीं है. यह प्रभाव iOS और Android सभी प्लेटफॉर्म पर समान रहता है.

सुरक्षित रहने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप सिर्फ Google Play Store या Apple App Store पर उपलब्ध प्रमाणित VPN ऐप्स का इस्तेमाल करें. प्ले प्रोटेक्ट को बंद करके किसी बाहरी ऐप को इंस्टॉल करना बेहद खतरनाक हो सकता है. विशेषज्ञों की सलाह है कि फ्री VPN से दूरी रखें और जरूरत पड़े तो किसी भरोसेमंद पेड VPN को चुनें ताकि आपकी प्राइवेसी और बैंकिंग डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहे.

Preeti Singh

Priti Singh is a senior journalist at INN24 News with extensive experience covering crime, governance, public policy, and regional affairs in Chhattisgarh Her reporting focuses on factual accuracy, administrative accountability, and issues of public interest. Areas of Expertise • India and Chhattisgarh politics and governance • State and regional affairs (Chhattisgarh) • Public administration • Investigative reporting Editorial Responsibility Priti Singh follows strict fact-checking and editorial standards and adheres to INN24 News’ Editorial Policy. 📧 Contact: manni200390@gmail.com Profile Last Updated: 20 January 2026