Chhattisgarhछत्तीसगढ

जांजगीर में मालगाड़ी डिरेल: मड़वा प्लांट की लाइन पर 9 वैगन पटरी से उतरे

जांजगीर : जांजगीर क्षेत्र के मड़वा प्लांट की लाइन में मालगाड़ी डिरेल हो गई और पटरी से 9 वैगन उतर गए। कोयला अनलोड करने के बाद वापसी में मालगाड़ी डिरेल हुई। सूचना के बाद रेलवे की ART यानी दुर्घटना राहत टीम पहुँची और वैगन को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया।

लायंस स्कूल की छात्राओं ने खो-खो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

क़रीब 10 घंटे बाद डिरेल हुए वैगन को पटरी पर लाया जा सका। राहत की बात रही कि मालगाड़ी के डिरेल होने की घटना पैसेंजर रूट पर नहीं हुई जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा मड़वा में इकाई संचालित की जा रही है। प्लांट तक रेल लाइन बिछी है जहाँ से कोयला लाया जाता है। 

कोरबा – छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय यादव और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित बघेल आज कोरबा दौरे पर

यहाँ अनलोडिंग प्वाइंट से 50 मीटर दूर ही मालगाड़ी के 9 वैगन उतर गए, जब कोयला अनलोड करने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी। डिरेल के बाद ART यानी दुर्घटना राहत टीम को बुलाया गया। फिर वैगन को पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया और काफ़ी मशक्कत के बाद आख़िरकार 10 घंटे बाद पटरी दुरुस्त हो सकी।