Chhattisgarhछत्तीसगढ

मेधावी एससी छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, बेस्ट प्राइवेट रेसिडेंशियल स्कूल में मिलेगा प्रवेश

रायपुर : अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की “श्रेष्ठ योजना” के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए 3000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। राज्य शासन ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया।

Korba News : खुद को पुलिस बताकर वसूली, पेट्रोलिंग वाहन चालक के खिलाफ महिलाओं ने की शिकायत

इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन NTA की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। आवेदन सुधार हेतु विंडो 1 से 2 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी।

Abu Dhabi T10 League 2025: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! हरभजन-श्रीसंत फिर एक साथ मैदान पर, अबू धाबी टी-10 लीग में भिड़ेंगे दिग्गज

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिसमें शिक्षण, छात्रावास शुल्क और अन्य व्यय शामिल हैं। स्कूलों का आबंटन योग्यता और विद्यार्थियों की प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा।