NATIONAL

AIIMS में नौकरी का सुनहरा मौका: सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

अगर आप मेडिकल फील्ड से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) पटना ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. AIIMS पटना की इस भर्ती के तहत कुल 117 पदों पर सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति की जाएगी ये पद अलग-अलग मेडिकल डिपार्टमेंट के लिए निकाले गए हैं उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित विभाग में आवेदन कर सकते हैं.

CG Weather Update : रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों में कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी, कड़ाके की ठंड जारी

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास MD, MS, DNB, DM या संबंधित पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होना जरूरी है. उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. AIIMS पटना में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 67,700 रुपये की बेसिक सैलरी दी जाएगी यह वेतन 7वें वेतन आयोग (Level-11) के तहत होगा इसके अलावा नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी मिल सकते हैं, जिससे इन-हैंड सैलरी और बढ़ सकती है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.  सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है, जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये शुल्क देना होगा.

Chhattisgarh SIR: छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची आज होगी जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

उम्मीदवारों को सबसे पहले AIIMS पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Senior Resident Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा,इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें, आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरें और फोटो, सिग्नेचर व दस्तावेज अपलोड करें,अंत में कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें, फॉर्म सबमिट करें.