छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का स्वर्णिम बजट – आकाश साहू
जिला रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

भाजपा युवा नेता आकाश साहू ने बताया की यह बजट छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्ष का स्वार्णिम बजट है यह बजट प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बजट है हमारे प्रदेश का यह बजट 1 लाख 60 हजार करोड़ रु से अधिक का बजट है इस बजट में प्रदेश के हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हैं जो भविष्य के ठोस बुनियाद के साथ आम जनता की समृद्धि और सभी वर्गों के कल्याण और रोजगार मूलक विकास कार्यों के लिए सार्थक और सुदृढ़ प्रयास है माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में सुशासन अभिसरण विभाग का गठन. 20 मैदानी कार्यालय को आदर्श उप पंजिया कार्यालय बनाना. सरकारी खरीदी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए जेम पोर्टल. राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवकों को CM अवार्ड. मेडिकल कॉलेज का निर्माण. शहरों के विकास के लिए मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना. मुख्यमंत्री नगरों उत्थान योजना. ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण के लिए पीएमजीएसवाई योजना.पीएम जनमन योजना. अटल मॉनिटरिंग पोर्टल एवं पीएम आवास के अलावा विभिन्न योजना और घोषणा प्रदेश के गरीब.महिला. युवा. और किसान. के लिए किया गया तथा जनता की भावनाओं को परिपूर्ण करने वाला यह बजट छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का स्वार्णिम समय का स्वर्णिम बजट है जो की भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार मे मोदी की गारेंटी एवं विष्णो का सुशासन के तहत अटल जी के सपनो का छत्तीसगढ़ अटल निर्माण वर्ष का बजट से परिपूर्ण होगा