Trending

Gold-Silver Price Today:सोने के रेट में दिखी गिरावट,चांदी भी हुई सस्ती,देखिए सोना चांदी का लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today: कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 11 मई, 2023 को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 61,370 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में कमी आई है और अब यह 75,950 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 330 रुपये के नुकसान के साथ 61,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

Gold-Silver Price Today: आज कितने पर पहुंच गई चांदी?

 

हालांकि, चांदी की कीमत 1,650 रुपये की गिरावट के साथ 77,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 330 रुपये की गिरावट के साथ 61,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई’’

विदेशी बाजारों में सोने-चांदी में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 2,026 डॉलर प्रति औंस और 25.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.

जनवरी-मार्च में भारत में गोल्ड डिमांड 17 फीसदी घटी
उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी-मार्च में भारत में गोल्ड डिमांड 17 फीसदी घटी है. इस दौरान गोल्ड डिमांड 17 फीसदी घटकर 112.5 टन रहा है. जनवरी-मार्च में बुलियन इंपोर्ट बिना बदलाव 134 टन पर रहा है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक जनवरी-मार्च में सोने की ग्लोबल डिमांड 13 फीसदी घटी है. इस दौरान ग्लोबल गोल्ड डिमांड 13 फीसदी घटकर 1,081 टन पर आ गई है.

Also Read:korba Breaking News: मधुमक्खियों का हमला, स्कूल से गिरकर मजदूर की मौत…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *