Gold Price Today on 7th January: सोने के दाम में बदलाव, जानें आज किस शहर में कितने में बिक रहा है सोना

Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में बुधवार, 7 जनवरी को हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा बुधवार को 1,39,140 रुपए (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,39,083 रुपए पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था. 7 जनवरी की सुबह 9:50 बजे, एमसीएक्स पर 5 फरवरी का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,38,389 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 650 रुपये की गिरावट दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,39,140 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था.
सोना के साथ चांदी की कीमतों में भी बुधवार के कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर 5 मार्च 2026 का एक्सपायरी वाला सिल्वर 2,55,755 (प्रति किलो) रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 3050 रुपये की गिरावट दिखाता है. एमसीएक्स सिल्वर शुरुआती कारोबार में 2,59,692 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था. आइए जानते हैं, आपके शहर में आज का सोने-चांदी का ताजा भाव….
12 राज्यों में SIR- ड्राफ्ट लिस्ट में 13% वोटर घटे, यूपी में 2.89 करोड़ नाम गायब
आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,38,980 रुपए
22 कैरेट – 1,27,410 रुपए
18 कैरेट – 1,04,280 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,38,830 रुपए
22 कैरेट – 1,27,260 रुपए
18 कैरेट – 1,04,130 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,40,400 रुपए
22 कैरेट – 1,28,700 रुपए
18 कैरेट – 1,07,350 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,39,480 रुपए
22 कैरेट – 1,27,850 रुपए
18 कैरेट – 1,04,610 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,38,880 रुपए
22 कैरेट – 1,27,310 रुपए
18 कैरेट – 1,04,180 रुपए
लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,39,630 रुपए
22 कैरेट – 1,28,000 रुपए
18 कैरेट – 1,04,760 रुपए
पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,39,530 रुपए
22 कैरेट – 1,27,900 रुपए
18 कैरेट – 1,04,660 रुपए
हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,39,480 रुपए
22 कैरेट – 1,27,850 रुपए
18 कैरेट – 1,04,610 रुपए





