Tech

घर ले आये ऐसा Robot जो आपके घर के सारे काम से लेकर डांस करता है Tesla’s Optimus Gen 2 Robot

घर ले आये ऐसा Robot जो आपके घर के सारे काम से लेकर डांस करता है Tesla's Optimus Gen 2 Robot

घर ले आये ऐसा Robot जो आपके घर के सारे काम से लेकर डांस करता है Tesla’s Optimus Gen 2 Robot रोबोट को खाना बनाते हुए, घर के काम करते हुए और फाइट करते हुए हमने अब तक फिल्मों में ही देखा है. लेकिन ह्यूमनॉइड रोबोट अब असल जिंदगी में आ गए हैं. जो चीज हम फिल्मों में देखा करते थे अब एलन मस्क आपको हकीकत में दिखा रहे हैं. एलन मस्क ने Tesla Optimus Gen 2 Robot को पेश किया, जो चलने, बात करने के अलावा और भी कई काम कर सकात है. अपग्रेड हुए इस रोबोट में फास्ट वॉकिंग स्पीड, हैंड मूवमेंट, उंगलियों का स्पर्श और बहुत कुछ शामिल है.




डेमो वीडियो की शुरुआत 2021 और 2022 में पेश हुए ह्यूमनॉइड रोबोट को दिखाया गया. वहीं नया वर्जन ज्यादा अपडेटेड है. यह अंडे उबाल सकता है, डांस कर सकता है और इसका डिजाइन भी इंसान जैसा है. वीडियो के आखिर में रोबोट डांस करके भी दिखाता है.

घर ले आये ऐसा Robot जो आपके घर के सारे काम से लेकर डांस करता है Tesla’s Optimus Gen 2 Robot

यह भी पढ़े : Nokia के इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB का स्टोरेज के साथ 200MP का DSLR कैमरा, मात्र 27 मिनट में होगा चार्ज

last generation optimus पिछली जनरेशन का ऑप्टिमस

टेस्ला ऑप्टिमस को टेस्ला बॉट क नाम से जाना जाता है. कंपनी ने शुरुआत में कॉन्सेप्शनल ह्यूमनॉइड रोबोट बनाया था. इसकी घोषणा 2021 में AI Day के इवेंट में हुई थी. इसका उद्देश्य नॉर्मल रोबोट होना था, जो कई काम करने में समझ है, जो मनुष्यों को बोरिंग लगता है. ऑप्टिमस को लगातार अपडेट किया जा रहा है और अभी भी डेवलपमेंट में है. टेस्ला ने इस पर काम किया और जेन 2 रोबोट पेश किया.

घर ले आये ऐसा Robot जो आपके घर के सारे काम से लेकर डांस करता है Tesla’s Optimus Gen 2 Robot

यह भी पढ़े : डीपीएस बालको का मॉडल सीबीएसई राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित

2022 में जब ऑप्टिमस आया था तो वो चल सकता था, परफॉर्म कर सकता है और चीजों को उठा सकता था. उस वक्त एलन मस्क ने कहा था कि हमें इसके फेस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. काम से मतलब है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *