दीपका में ट्रांसपोर्टर की गुंडागर्दी आई सामने ,मारपीट व जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश देखें वीडियो.. दीपका पुलिस ने किया मामला पंजीबद्ध
गेवरा दीपका से शेत मसीह की खबर
दीपका में ट्रांसपोर्टर की गुंडागर्दी आई सामने ,मारपीट व जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश.. देखें वीडियो..
दीपका पुलिस ने किया मामला पंजीबद्
दीपका के ट्रांसपोर्टर प्रियम जायसवाल मेसर्स पी जे ब्रदर्स द्वारा ग्रामीण के साथ मारपीट कर गाड़ी में जबरदस्ती बैठाते हुए अपहरण की कोशिश की शिकायत सामने आई है ।
कोयला परिवहन मार्ग को छोड़कर गांव के आम सड़क में ट्रेलर चलाने पर ग्राम सिरकी के ग्रामीणों द्वारा बीती रात्रि पी जे ब्रदर्स कंपनी के ट्रेलर को पुलिस आने तक रुकने के लिए कहते हुए गाड़ी को रूकवाया गया था । जिससे नाराज ट्रांसपोर्टर पी जे ब्रदर्स के संचालक द्वारा आज सुबह तड़के 05:00 बजे 7–8 गुंडों को लेकर सिरकी निवासी बाबू लाल यादव उम्र लगभग 75 वर्ष के संग मारपीट व गाली गुप्तार किए जाने की शिकायत दीपका थाना में दर्ज करवाई गई है । बदमाश यही नहीं रुके बल्कि बाबू लाल को मेरी गाड़ी को रोकने की हिम्मत कैसे हुई इसको उठा के लेके चलो रे कहते हुए ग्रामीण से मारपीट करने , गाली गलौच करने एवम जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण करने की भी कोशिश की गई है । पूरे मामले में बाबू लाल यादव ने सिरकी के ग्रामीणों के साथ दीपका थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है ।
मामले में दीपका थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा की संबंधित ट्रांसपोर्टर प्रियम जायसवाल के विरुद्ध उक्त मामले में धारा 294 , 506 , 323 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है एवम आगे की कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है ।
गौरतलब है की रात में कुछ ट्रांसपोर्टरों द्वारा निषिद्ध मार्गों से भी कोयला परिवहन किया जा रहा है जिससे क्षेत्र प्रदूषित तो होता ही है साथ ही साथ दुर्घटनाओं की भी आशंका लगातार बनी रहती है । जैसे इन दिनों रात होने अथवा बाजार बंद होने के बाद दीपका चौक से भी कुछ रसूखदार ट्रांसपोर्टरों द्वारा सारे नियम कानूनों को ताक में रखकर दीपका चौक के बीचों बीच एवं सेंट थॉमस बायपास में कोयला परिवहन किया जा रहा है जिसपर हाल फिलहाल में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है । अगर ग्रामीणों द्वारा वाहन चालकों को आम सड़क में गाड़ी चलाने मना किया जाता है तो बाबू लाल जैसे ही उसके साथ भी धमकी– चमकी व मारपीट की आशंका लगातार बनी रहती है ।
अब देखना ये है की पूरे जिला भर में आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाने एवं मजबूत कानून व्यवस्था के पक्षधर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की जिला पुलिस उक्त ट्रांसपोर्टर के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है ।