Chhattisgarhछत्तीसगढ

Gevra-Bilaspur MEMU Accident: CRS ने लोको पायलट और असिस्टेंट के मोबाइल स्क्रीन टाइम डेटा तलब किया, जांच में तेजी

Gevra-Bilaspur MEMU Accident: गेवरा बिलासपुर मेमू रेल हादसे की जांच में तेजी आते दिखाई दे रही है। सीआरएस कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी बीके मिश्रा ने रेल हादसे में मृत लोको पायलट और गंभीर रूप से घायल असिस्टेंट लोको पायलट के मोबाइल की स्क्रीन टाइम डेटा मांगी है। रेलवे अफसरों ने लोको पायलट व असिस्टेंट लोको पायलट के मोबाइल का कॉल डिटेल सीआरएस को उपलब्ध करा दिया है।

Chhattisgarh: गृह मंत्री विजय शर्मा ने सरेंडर नक्सलियों के लिए आधार और राशन कार्ड बनवाए, पुनर्वास प्रक्रिया में तेजी

गेवरा बिलासपुर हुए मेमू रेल हादसे की जांच कर रहे कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी CRS बीके मिश्रा ने अब लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट के मोबाइल स्क्रीन टाइम की जानकारी मांगी है। सीआरएस द्वारा मांगी गई डेटा उपलब्ध कराना रेलवे अफसरों के लिए कठिन साबित हो रहा है। सीआरएस ने शुरुआत में मृत लोको पायलट विद्यासागर और असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज के कॉल डिटेल रिकॉर्ड CDR मंगाए थे, जो संबंधित टेलीकॉम कंपनियों से मंगाकर दे दिया गया है। लेकिन मोबाइल स्क्रीन टाइम निकालना बड़ा चुनौतीपूर्ण है।

CG News: 1 करोड़ से अधिक का 3,266 क्विंटल अवैध धान जब्त, 30 मामलों में बड़ी कार्रवाई

इस तरह की जानकारी और डेटा केवल मोबाइल कंपनियां ही मुहैया करा सकती हैं। अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट रास्ता नहीं निकल पाया है, और जांच इसी बिंदु पर अटक गई है। पिछले दिनों सीआरएस ने बिलासपुर जोन के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर, प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डिपार्टमेंट और प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर को कई जानकारियां लेकर तलब किया था। उनसे असिस्टेंट लोको पायलट का बयान, दोनों के कॉल रिकॉर्ड, वाट्सएप चैट, यू-ट्यूब यूज टाइम, इंजन कैमरे की वीडियो और वॉयस रिकॉर्डिंग आदि की जानकारी मांगी गई थी। अधिकारियों ने इनमें से कुछ जानकारी उपलब्ध करा दी है।