AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh की गीत सोन बनीं मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 की विजेता, कहा- बेटी से मिली प्रेरणा…

रायपुर : देश में फैशन शो आयोजित करने वाली ग्लैमानंद संस्था की ओर से जयपुर में मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग स्पर्धाओं में विभिन्न राज्यों की हजारों महिलाओं व युवतियों ने हिस्सा लिया।




इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व गीत सोन ने किया। विभिन्न चरणों से होते हुए फाइनल राउंड में 20 महिलाएं पहुंचीं, जिसमें छत्तीसगढ़ की गीत भी शामिल थी। 16 अप्रैल को आयोजित फाइनल राउंड में सभी को पछाड़कर गीत सोन ने मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 का टाइटल अपने नाम किया। गीत ने बताया कि प्रतियोगिता में जाने की प्रेरणा बिटिया अनुष्का सोन से मिली, जो खुद एक माडल है और पति जो पुलिस विभाग में सेवारत है उनसे मिली।

जूरी और आडियंस को पसंद आया गीत का जवाब

ग्रैंड फिनाले में नेशनल कास्ट्यूम राउंड में गीत ने एक स्त्री के सक्षम रूप को प्रदर्शित किया। इवनिंग गाउन वाक और प्रश्न उत्तर राउंड जिसमें गीत से पूछा गया कि आप जब फेल होते हैं तब आपके मन में क्या विचार आता है। जूरी के सवाल का गीत ने जवाब दिया कि वो आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगी और अपने सपनों को साकार करेंगी। उनका जवाब जूरी और आडियंस को बहुत पसंद आया।

Chhattisgarh की गीत सोन बनीं मिसेज इंडिया क्लासिक 2024 की विजेता, कहा- बेटी से मिली प्रेरणा…

अब वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। गीत ने जीत का श्रेय ग्लैमानंद की पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दिया। गीत ने साबित किया कि एक गृहिणी यदि चाहे तो कितना बड़ा मुकाम भी पा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *