
Gautam Gambhir celebration : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पूरी तरह से एक इमोशनल.. थ्रिलर ड्रामा रहा. ओवल में जिस अंदाज में भारत ने जीता उसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. यही कारण है कि जब मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड किया तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में जो माहौल बना उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. कोच गंभीर ने अपने साथियों के साथ जिस अंदाज में जश्न मनाया है उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि यह सीरीज कोच गंभीर के लिए क्या मायने रखती थी. बीसीसीआई ने भारतीय ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया जिसमें भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर अपने साथियों के साथ ऐसा जश्न मना रहे हैं जैसे पहले कभी नहीं देखा गया हो. गंभीर के इस जश्न की तुलना हम 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के बाद कप्तान सौरव गांगुली ने जिस तरह से लॉर्ड्स की बालकनी पर टी-शर्ट उतारकर की थी, उस जश्न से कर सकते हैं. गांगुली के उस जश्न में भी इंग्लैंड का ‘घमंड’ तोड़ने का जवाब था तो गंभीर के इस जश्न में ‘बैजबॉल’ का घमंड तोड़ने का जवाब था.
गंभीर का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया और खिलाड़ियों को बधाई दी. गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम कभी जीतेंगे, कभी हारेंगे… लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे! शाबाश लड़कों!‘
मैच की बात करें तो इंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन चाहिये थे और भारत को लेने थे चार विकेट.कइयों को भरोसा नहीं था कि भारतीय टीम इस मुकाम से मैच जीत लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज कुछ और सोचकर आये थे और उन्होंने वह कर दिखाया जो क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे.
KORBA BREAKING: जेल ब्रेक मामले में बड़ी कार्रवाई, सहायक जेल अधीक्षक समेत 3 प्रहरी निलंबित
चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने भारत को छह रन से चमत्कारिक जीत और श्रृंखला में बराबरी दिलाई. इसके साथ ही पिछले कुछ अर्से की सबसे कड़ी और नाटकीय सीरीज में से एक का शानदार अंत हुआ.
मैच के आखिरी दिन सुबह अपने फोन पर ‘बिलीव’ इमोजी वॉलपेपर लगाने वाले सिराज ने 30 . 1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट लिये. दूसरे छोर पर प्रसिद्ध कृष्णा (126 रन पर चार विकेट) ने भी उनका साथ बखूबी निभाया और अंतत: इंग्लैंड की टीम 374 रन के लक्ष्य से दूर रह गई और भारत ने पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी.