गांव के देसी छोरो का दिल जीतने आ गई Mahindra Scorpio फाड़ू फीचर्स के साथ जाने सम्पूर्ण जानकारी
गांव के देसी छोरो का दिल जीतने आ गई Mahindra Scorpio फाड़ू फीचर्स के साथ जाने सम्पूर्ण जानकारी
गांव के देसी छोरो का दिल जीतने आ गई Mahindra Scorpio फाड़ू फीचर्स के साथ जाने सम्पूर्ण जानकारी भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो-एन का मुकाबला टाटा सफारी (Tata Safari), एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus), हुंडई अल्काजर (Hyundai Alcazar) और Mahindra XUV700 से है. नई स्कॉर्पियो-एन (New Scorpio-N) के बारे में बात करें तो यह पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और Z2 से शुरू होकर Z8 L तक के वेरिएंट में आएगी.
अब यह तीन-रो वाली एसयूवी 33,500 रुपए तक महंगी हो गई है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड ने दिसंबर 2023 में हुए सेल्स के आंकड़ों का ख़ुलासा किया है। महिंद्रा ने अपनी सभी एसयूवी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है, जो जनवरी 2024 से लागू होगा।
यह भी पढ़े:- Tata punch EV अपना लग्जरी लुक लेके आ गया तभायी मचाने, पावरफुल बैटरी के साथ जाने क्या है कीमत और फीचर्स
गांव में ज्यादा पसंद की जाती है पुरानी Scorpio
लोगों के बीच New Scorpio N को लेकर भले दीवानगी हो, लेकिन पुरानी स्कॉर्पियो के भी चाहने वाले कम नहीं है. इसकी खास वजह पुरानी स्कॉर्पियो में मिलने वाली साइड सिटिंग है. इस साइड सिटिंग की वजह से इसमें पीछे भी 4 लोग तक बैठ सकते हैं जिससे छोटे शहरों और गांवों में इसे काफी पसंद किया जाता है. साथ ही फ्लीट सर्विस में भी इस कार को पसंद करते हैं.
गांव के देसी छोरो का दिल जीतने आ गई Mahindra Scorpio फाड़ू फीचर्स के साथ जाने सम्पूर्ण जानकारी
स्कॉर्पियो क्लासिक पांच रंगों में आती है: गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक. यह 7-और 9-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है. इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों के साथ रहता है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो इंजन: स्कॉर्पियो क्लासिक महिंद्रा के नवीनतम ऑल-एल्युमीनियम एमहॉक डीजल इंजन से लैस है। एसयूवी में 2.2-लीटर यूनिट 132PS और 300Nm का उत्पादन करती है और इसे मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। स्कॉर्पियो क्लासिक पर अब स्वचालित और 4×4 विकल्प पेश नहीं किए जाते हैं ।
यह भी पढ़े:-Redmi ने अपने प्रीमियम लुक के साथ लड़कियों का जीता दिल HD कैमरा क्वालिटी के साथ जाने क्या है कीमत और फीचर्स
Mahindra Scorpio SUVs के फीचर्स
स्कोर्पियो क्लासिक में 7 सीटर कैपिसिटी मिलती है और कार्गो एरिया भी बहुत बढ़िया है. इसके अलावा इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल और रियरव्यू कैमरा मिलता है. सेफ्टी फीचर्स पर नजर डालें तो इस कार में एयरबैग्स, ABS ब्रेक, सस्टेनेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम मिलता है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और एसयूवी सेगमेंट में इस देसी कंपनी का जलवा है। महिंद्रा की स्कॉर्पियो सीरीज की स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की हर महीने सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इसके बाद बोलेरो और बोलेरो नियो जैसी कॉम्पैक्ट 7 सीटर एसयूवी की भी खूब बिक्री होती है। बाद बाकी थार, एक्सयूवी300 और एक्सयूवी400 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी और ईवी अपनी पॉपुलैरिटी के अनुसार ठीक-ठाक बिकती है। इन सबमें स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 की बंपर डिमांड है। चलिए, आपको महिंद्रा की सभी गाड़ियों की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस बताते हैं।
गांव के देसी छोरो का दिल जीतने आ गई Mahindra Scorpio फाड़ू फीचर्स के साथ जाने सम्पूर्ण जानकारी
महिंद्रा क्लासिक एस वेरिएंट में फीचर्स की बात करें तो इसमें बोनट स्कूप, सेकेंड रो में एसी वेंट, एलईडी टेल लैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, 17 इंच स्टील व्हील, डुअल एयरबैग्स, डुअल टोन इंटीरियर, हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट, इंटेलीपार्क और माइक्रो हाइब्रिड टेक दिया गया है. वहीं S11 वेरिएंट में फीचर्स के तौर पर कुछ अतिरिक्त फीचर्स को शामिल किया गया है जिसमें डीआरएल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल,ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर, साइड फुटस्टेप, डुअल टोन क्लैडिंग, एलईडी आईब्रो, स्पॉइलर जैसे फीचर्स मिलते हैं.