
नई दिल्लीः विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दुनिया के अलग-अलग देशों में पाकिस्तान की पोल खुलने के लिए जा रहे प्रतिनिधिमंडल को ब्रीफ किया। आज जिन प्रतिनिधि मंडलों को विदेश सचिव ने ब्रीफ उसमें प्रतिनिधिमंडल नंबर 3, 4 और 6 शामिल है।
प्रतिनिधिमंडल 3 की टीम में ये नेता रहेंगे शामिल
डेलिगेशन नंबर 3 का नेतृत्व जेडीयू सांसद संजय झा कर रहे हैं। इस प्रतिनिधमंडल में अपराजिता सारंगी (बीजेपी ), अभिषेक बनर्जी( टीएमसी), बृजलाल (बीजेपी ) जॉन ब्रिटास (सीपीएम), प्रदान बरुआ (बीजेपी), डॉ हेमांग जोशी (बीजेपी), कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और एंबेसडर मोहन कुमार शामिल हैं।
डेलिगेशनन नंबर 3 की टीम इन देशों में जाएगी
22 मई को जापान
24 मई को रिपब्लिक ऑफ कोरिया
27 मई को सिंगापुर
28 मई को इंडोनेशिया
31 मई को मलेशिया
प्रतिनिधिमंडल 4 की टीम में ये नेता रहेंगे शामिल
प्रतिनिधिमंडल 4 का नेतृत्व शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में बांसुरी स्वराज (भाजपा), मोहम्मद बसीर (आईयूएमएल), अतुल गर्ग (बीजेपी), सस्मित पात्रा (बीजेडी), मनन कुमार मिश्रा( बीजेपी), एसएस अहलूवालिया भाजपा नेता और एम्बेसडर सुजान चिनॉय शामिल हैं।
अब केमिकल से आम पकाए तो खैर नहीं, FSSAI ने दिए कड़े निर्देश
यह प्रतिनिधिमंडल इन देशों का दौरा करेगा
21 मई को यूएई
24 मई को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो।
28 मई को सियरा लियोन और
31 मई को लाइबेरिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल 6 की टीम में ये नेता रहेंगे शामिल
प्रतिनिधि मंडल 6 का नेतृत्व डीएमके सांसद कनिमोझी कर रही हैं। इसमें राजीव राय (समाजवादी पार्टी), अल्ताफ अहमद ( नेशनल कांफ्रेंस), कैप्टन बृजेश चौटा (बीजेपी), प्रेमचंद गुप्ता (आरजेडी), अशोक कुमार मित्तल (आम आदमी पार्टी), अंबेडकर मंजीव पूरी और एंबेसडर जावेद अशरफ इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल हैं।
यह प्रतिनिधिमंडल इन देशों का दौरा करेगा
22 मई को रूस।
25 मई को स्लोवेनिया।
27 मई को ग्रीस।
29 मई को लातविया और
31 मई को स्पेन जायेगा।
शशि थरूर की अध्यक्षता में
इससे पहले विदेश सचिव ने इस टीम को किया था ब्रीफ
इससे पहले विदेश सचिव ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर सोमवार को एक संसदीय समिति को जानकारी दी थी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अपराजिता सारंगी एवं अरुण गोविल ने भाग लिया।