लंदन में हुई भगोड़े विजय माल्या के बेटे की शादी, यूं तैयार हुईं सिद्धार्थ की दुल्हन, सादगी से जीता सबका दिल
भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मिन के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कुछ समय पहले सिद्धार्थ माल्या ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंस किया था कि वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं अब फाइनली उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मिन को अपना हमसफर बना लिया है। वहीं हाली ही में सिद्धार्थ माल्या ने अपनी सादगी से भरी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर सबके साथ साझा किया है। इसमें दुल्हन जैस्मिन सिंपल गाउन में बेहद प्यारी लग रही हैं, तो वहीं सिद्धार्थ फॉर्मल अटायर में काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं।
ऐसा था दूल्हा-दुल्हन का लुक
सिद्धार्थ माल्या ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शादी की जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें पहली तस्वीर में वो और उनकी वाइफ कार में बैठे अपनी रिंग को फ्लांट करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर दोनों के शादी के दौरान की है। बता दें कि सिद्धार्थ और जैस्मिन ने क्रिश्चियन रिवाज से शादी कर एक-दूसरे को अपना बनाया। इसी के अनुसार उन्होंने कपड़े भी इसी के अनुसार पहने थे। सबसे पहले ब्राइड के लुक की बात करें, तो उन्होंने क्लासिक वाइट कलर का अटायर कैरी किया था, जिसमें वो कमाल की दिख रही थीं। अपने लुक को पूरा करने के लिए जैस्मिन ने सटल मेकअप किया था, तो वहीं
लंदन में हुई भगोड़े विजय माल्या के बेटे की शादी, यूं तैयार हुईं सिद्धार्थ की दुल्हन, सादगी से जीता सबका दिल
उन्होंने बालों को कर्ल रखा था। वहीं दूल्हे के लुक की बात करे तो इस दौरान सिद्धार्थ क्लासिक ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आए, जिसके साथ उन्होंने वाइट शर्ट और ब्लैक बो पेयर की। ऊपर से सिद्धार्थ ने सॉलिड ग्रीन कलर का वेलवेट सूट जैकेट वेअर किया था। इस लुक में सिद्धार्थ काफी डैशिंग दिखे। वहीं सामने आई तस्वीर में सिद्धार्थ और जैस्मिन के चेहरे पर शादी की खुशी भी साफतौर पर देखी जा सकती है।