Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

CG Crime News : दोस्त को जान से मारा, फिर बनाया वीडियो

धमतरी : जिले में चाकूबाजो के हौसले किस तरह से बुलंद है इसकी बानगी कल बीती रात गोकुल चौक में देखने को मिली। यहां टिकेश्वर साहू नामक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने मृतक के शरीर में एक के बाद एक दस बार चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी ने खून से सनी हथियार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी किया है।

Raipur Breaking : रायपुर नगर निगम में एमआईसी सदस्यों की सूची जारी, महापौर चौबे ने 14 नामों पर लगाई मुहर

बताया जा रहा है कि, आरोपी इंद्रजीत साहू और मृतक टिकेश्वर साहू दोनों दोस्त है। दोनो दोस्त के बीच होली के दिन मामूली विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना गहराया कि होली के दो दिन बाद आरोपी इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दिया।

भीषण आग की चपेट में CSPDCL कार्यालय परिसर, इलाके में हड़कंप…

वहीं हत्या के बाद सोशल मीडिया में खून से लथपथ हथियार के साथ सबको मारने धमकी भरा पोस्ट किया। होली त्यौहार में चाकूबाजी की ये तीसरी घटना है जिनसे दो युवकों की हत्या हो चुकी है। धमतरी शहर में मानो कानून राज खत्म हो गया है। चाकूबाजी की घटना आम हो गई है जिससे शहर वासी दहशत के साए में जीने मजबूर है। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी को देर रात्रि गिरफ्तार किया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles