Chhattisgarh

Free Ration Scheme: केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन दे रही है लेकिन e-KYC तुरंत नहीं कराएं तो फ्री राशन हो सकता है बंद

Free Ration Scheme: केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन दे रही है लेकिन e-KYC तुरंत नहीं कराएं तो फ्री राशन हो सकता है बंद केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन दे रही है, जिसके लिए राशन कार्ड जरूरी है। राशन कार्ड एक आईडी के तौर पर भी काम आता है। अब राशन कार्ड से जुड़ी सुविधाओं के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

NAVY Recruitment 2025: भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2025 का डिटेल नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन और एलिजिबिलिटी समेत ये रही डिटेल

मुफ्त में राशन उपलब्ध free ration available

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केंद्र सरकार करोड़ों नागरिकों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराती है। हालांकि इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है। बता दें कि राशन कार्ड से सिर्फ मुफ्त राशन ही नहीं मिलता बल्कि यह एक आईडी के तौर पर भी इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल आप आधार कार्ड से लेकर पैन कार्ड बनवाते समय अपनी पहचान वेरिफाई करवाने के लिए कर सकते हैं।

जरूरी हुई e-KYC e-KYC became necessary

जरूरी हुई e-KYC गौरतलब है कि राशन कार्ज से जुड़ी किसी भी सुविधा का लाभ उठाने के लिए अब ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाने के इरादे से सरकार ने सभी राशन कार्ड का ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल राशन कार्ड की ई-केवाईसी आप घर बैठे अपने फोन पर भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि यह कैसे करना है।

Gold and Silver Rate Today 2025: सोने चाँदी के भाव में भारी गिरावट, डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान बाद टूट गए सोने के भाव

राशन कार्ड की ऑनलाइन ई-केवाईसी ऐसे करें How to do online e-KYC of ration card

  • अपने फोन से राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में ‘Mera eKYC’ ऐप और ‘Aadhaar FaceRD’ ऐप इंस्टॉल करनी होगी।
  • इस ऐप को खोलने के बाद अपनी लोकेशन और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके आधार से जुड़ी जानकारी इस ऐप पर दिखाई देगी।
  • अब आपको ‘Face e-KYC’ विकल्प को चुनना होगा।
  • इसके बाद कैमरा ऑन हो जाएगा।
  • अब अपना फोटो क्लिक करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपकी ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।

हर सदस्य का केवाईसी जरूरी KYC of every member is mandatory

हर सदस्य का केवाईसी जरूरी ध्यान रहे कि इस प्रोसेस को राशन कार्ड में शामिल हर एक सदस्य को पूरा करना होगा। यानी कि सभी सदस्यों की अलग-अलग ईकेवाईसी होगी। अगर किसी सदस्य का ई-केवाईसी नहीं होता है, तो उसका नाम कार्ड से हटा दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि असली और जरूरतमंद लोगों को ही फ्री राशन और दूसरी सरकारी सुविधाएं मिलें।

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.